Download App from

Follow us on

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दाखिल किया नामांकन:उदयपुर शहर सीट से प्रत्याशी गौरव वल्लभ ने भरा पर्चा, रैली के साथ पहुंचे

उदयपुर शहर विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने शनिवार को नामांकन दाखिल कर दिया। इससे पहले उन्होंने शहर में रैली भी निकाली। गौरव वल्लभ की रैली सूरजपोल बालाजी हनुमान मंदिर से रवाना होकर सूरजपोल, बापू बाजार होकर देहलीगेट पहुंची।

गौरव वल्लभ ने नामांकन दाखिल करने पहुंचे तब उनके साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा गिरिजा व्यास, शहर जिलाध्यक्ष फतह सिंह राठौड़, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, कांग्रेस नेता सुरेश श्रीमाली साथ थे। उन्होंने उदयपुर शहर के रिटर्निंग​ अधिकारी राजीव द्विवेदी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया।

उदयपुर में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करते कांग्रेस उम्मीदवार गौरव वल्लभ और साथ में डा. गिरिजा व्यास व अन्य नेता।
उदयपुर में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करते कांग्रेस उम्मीदवार गौरव वल्लभ और साथ में डा. गिरिजा व्यास व अन्य नेता।

नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में गौरव ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी उदयपुर के विकास को लेकर बहुत कुछ होगा। उन्होंने कहा कि उदयपुर की झीलें और यहां के पहाड़ बचाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उदयपुर का एक जन संकल्प पत्र जारी करूंगा जिसमें उदयपुर के विकास की पूरी तस्वीर होगी। रैली में कई कांग्रेस नेताओं के नहीं होने के सवाल पर उन्होंने सब कांग्रेस जनों से हाथ खड़े करवाए और कहा उदयपुर कांग्रेस एक है।

झाड़ोल में नामांकन के साथ बैठक स्थल पर भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल खराड़ी।
झाड़ोल में नामांकन के साथ बैठक स्थल पर भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल खराड़ी।

इधर, खेरवाड़ा से कांग्रेस के दयाराम परमार और झाड़ोल से भाजपा के बाबूलाल खराड़ी गोगुंदा से भाजपा के प्रताप भील, वल्लभनगर में जनता सेना से दीपेन्द्र कुंवर ने नामांकन दाखिल किया।

Darshan-News
Author: Darshan-News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल