![Voice Reader](https://darshan-news.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://darshan-news.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://darshan-news.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://darshan-news.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़, रेखा खाबिया । विधानसभा चुनाव के तहत चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या आगामी 6 नवम्बर को अपना चुनाव नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
इस क्रम में चन्देरिया, भदेसर व घोसुण्डा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं व आमजन को सम्बोधित करते हुए विधायक आक्या ने कहा कि विगत 10 वर्षो से क्षेत्रवासियों का स्नेह व आशीर्वाद उनके साथ रहा है। इसी स्नेह व आशीर्वाद की ताकत के बलबूते उन्होंने पुनः चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है ओर यह चुनाव ऐतिहासिक होगा क्योंकि इस चुनाव में चेहरा तो चन्द्रभान सिंह आक्या का होगा लेकिन चुनाव चित्तौड़गढ़ की जनता लडेगी।
विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या द्वारा 6 नवम्बर को चुनाव नामांकन दाखिले को भव्य रूप देने के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा क्षैत्र के 274 बूथों पर घर घर जाकर पीले चावल व निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया जा रहा है। चुनाव पर्चा दाखिल करने के तहत 6 नवम्बर को प्रातः 10 बजे समूचे विधानसभा क्षैत्र के कार्यकर्ता व क्षैत्रवासी शहर स्थित ईनाणी सिटी सेंटर पर एकत्रित होंगे जहाँ से जुलुस के रूप में चन्द्रलाॅक टाॅकीज, पाडनपोल, लक्ष्मीनाथ मंदिर, गांधीचैक, गोल प्याऊ, सुभाष चौक से पुरानी पुलिया होते हुए कलेक्ट्री पहुचेंगे।
![Sanjay Khabya](https://secure.gravatar.com/avatar/2f9b0d1ab22bb7fdf1a35ad8f6915e5d?s=96&r=g&d=https://darshan-news.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)