Download App from

Follow us on

बड़ीसादड़ी में भाजपा उम्मीदवार दक की नामांकन सभा मे प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने मांगा भाजपा को समर्थन

चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सोमवार को बड़ीसादड़ी में झाला मन्ना सर्कल पर बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार गौतम दक की नामांकन रैली से पूर्व आयोजित आमसभा में कहा कि कांग्रेस की सरकार ने शांतिप्रिय राज्य को तालिबान बनाने की कोशिश की है और अनेक मन्दिर तोडे डूंगला में भी मंदिर तोड़कर जनभावना को आहत किया। हमे मन्दिर तोड़ने वाली नही मन्दिर निर्माण कराने वाली सरकार लानी है। उन्होंने आरोप लगाया कि 2018 में झूठे वादे कर सरकार बना ली लेकिन इस सरकार ने बेरोजगारी भत्ता नही दिया, कर्जे माफ नही किये बिजली के बिल माफ नही किये। 19 बार पेपर लीक करके प्रदेश के बेरोजगार युवकों के साथ छलावा किया। तुष्टीकरण की सीमा पार कर सनातन धार्मिक कार्यक्रम के जुलूसों में डीजे बजाने, शोभायात्रा निकालने पर बार बार रोक लगाई । जय श्रीराम के नारे लगाने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया। प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने उपस्थित लोगों से हाथ खड़े करवाकर आव्हान किया कि हम सभी को
25 तारीख तक यह जोश बरकरार रखना ।
जोशी ने कहा कि चुनाव नही होकर यह धर्मयुद्ध है। टिकिट मांगने का हक सभी कार्यकर्ताओं का है पर जिसको टिकिट दिया जा सकता है पार्टी ने सामूहिक रूप से निर्णय कर जिसको टिकिट दिया उसको जीता कर लाना चाहिए।
सीपी जोशी ने कहा कि जनता को सिर्फ मोदी गारंटी पर भरोसा है जिन्होंने जो कहा कर दिखाया। गरीबों को आवास योजना में पक्का घर, हर घर में शौचालय, उज्ज्वला योजना में सिलेंडर, हर आदमी के बैंक में खाता खोला, मनरेगा का पैसा सीधा खाते में भेजने का काम, गरीब के इलाज आयुष्मान योजना शुरू की। वह भी अपने पूरे कार्यकाल में। कर्नाटक से राज्यसभा सांसद लहर सिंह सिरोया ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने भी छलावे में आकर कांग्रेस की सरकार बनवा दी और इनके कारनामे देखकर तुष्टीकरण की नीति देखकर अब पछता रही है । भाजपा प्रत्याशी गौतम दक ने कहा कि 2013 से 2018 में जो विकास के कार्य करवाये थे उससे चार गुना विकास इस बार कराए जाएंगे। उन्होंने पिछले कार्यकाल में बड़ीसादड़ी में जो सरकारी कॉलेज खुलवाया उसके विकास को कांग्रेस सरकार ने अवरुद्ध किया और जिस हालत में हम छोड़कर गए उसमें एक ईंट भी नही लगाई और विद्यार्थियों को खुले में बैठकर अध्ययन करना पड़ रहा है।सभा के बाद जुलूस के रूप में कानोड़ दरवाजा तक जाकर नेताओ को विदा किया। सभा मे भाजपा जिलाध्यक्ष मिठूलाल जाट, पूर्व जिला प्रमुख भेरूसिंह चौहान, रतनलाल गाडरी, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कंठालिया, क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष शंभूलाल मेनारिया, कमलेश पुरोहित, छगनलाल सिसोदिया, प्रधान नंदलाल मेनारिया, उप प्रधान रामचन्द्र जोशी, नगर भाजपा अध्यक्ष धनपाल मेहता, पुष्कर माली ने भी सम्बोधित किया।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल