Download App from

Follow us on

कपासन क्षेत्र में अरबन बैंक ने ग्राहक सेवा के आज पूर्ण किये 8 वर्ष ग्राहक की संतुष्टि ही मुख्य ध्येय – वन्दना वजीरानी

चितौड़गढ़, दर्शन न्यूज़, संजय खाबिया । चितौड़गढ़ अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. की कपासन शाखा का स्थापना दिवस सोमवार को उत्साह के माहौल में समारोह पूर्वक मनाई गई। वर्तमान समय प्रतिस्पर्धा का समय है। इस प्रतिस्पर्धा के समय में ग्राहक को संतुष्ट करते हुए संकल्प- 2025 की ओर बढना एक बड़ी चुनौती है बैंक ग्राहकों एवं सदस्यों को समस्त तकनीकी युक्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है और ग्राहक की संतुष्टि की बैंक प्रबन्धन का मुख्य ध्येय है। ये विचार कपासन शाखा के 9वें स्थापना दिवस पर बैंक की प्रबन्ध निदेशक वन्दना वजीरानी ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किये एवं इस अवसर पर ग्राहकों की समस्याओं का त्वरित समाधान भी किया गया एवं ग्राहकों को बधाई देते हुए जुडे रहने का आह्वान किया।
बैंक अध्यक्ष डॉ. आई.एम. सेठिया, उपाध्यक्ष शिवनारायण मानधना सहित समस्त संचालक मण्डल सदस्यों एवं स्टॉफगणों ने बैंक की इस प्रगति पर हर्ष व्यक्त किया। बैंक द्वारा दीपावली विशेष ऑफर के तहत् ऋण ब्याज दर में छूट एवं जमाओं पर अधिक ब्याज दर दी जा रही है।
कार्यक्रम में बैंक के महाप्रबन्धक दिनेश खण्डेलवाल ने कहा कि ग्राहकों की सुविधा के लिए आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं शाखा में मिले इसके लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। उन्होनें कहा कि ग्राहकों के सहयोग से ही कोई भी संस्था प्रगति कर सकती है ऐसे में सभी ग्राहक इस शाखा को आदर्श शाखा के रूप में विकसित करने में सहयोग प्रदान करे एवं ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी या असुविधा होने पर बैंक प्रबन्धन से सीधे सम्पर्क कर सकता है।
प्रबन्धक प्रशासन जे.पी. जोशी ने ग्राहकों को समस्त प्रकार की त्वरित बैंकिंग बैंकिंग सुविधाए देने के लिए आष्वासित किया एवं ग्र्राहकों से ऐसा ही सहयोग बनाये रखने का कहा एवं डिजीटल बैंकिंग को बढावा देने के लिए डेबिट कार्ड, आईएमपीएस सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवायी जा रही है।
इस अवसर पर आषीष बारेगामा, रामकिषन उपाध्याय सहित सतीश नन्दवाना, सुनील चण्डालिया, मोहन लाल प्रजापत, अनुज दुग्गड, पिन्टू खटीक, कमलेश विजयवर्गीय, प्रकाश चण्डालिया, ओमप्रकाश भट्ट, राकेश कुमार जैन, मोहम्मद अयुब मन्सुरी, हेमन्त पाराषर, घनष्याम वैष्णव आदि उपस्थित थे। ग्राहकगणों द्वारा बैंक की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के बारे में सुझाव दिये एवं बैंक की सेवाओं पर संतोष व्यक्त किया। स्थापना दिवस के अवसर पर शाखा परिसर में विशेष सजावट की गई।
शाखा प्रबन्धक ने शाखा की प्रगति की जानकारी देते हुए समस्त ग्राहको का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल