- चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़, संजय खाबिया। जिला स्वीप प्रभारी धायगुड़े स्नेहल नाना के निर्देशानुसार सोमवार को पुरुष महिला मतदान प्रतिशत का अंतर कम करने के उद्देश्य से जिले के सुदूरपूर्व दुर्गम स्थल जावदा निमडी में पहुंचकर महिलाओं एवं ग्रामीणों से रूबरू होकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की। उपस्थित बुथ स्तरीय अधिकारियों की एक मीटिंग लेकर पिछली बार मतदान प्रतिशत कम रहा, उसके कारणों, उसे बढ़ाने की ओर ध्यान आकर्षित किया एवं बुथ अवेयरनेस मीटिंग लेकर मतदान केंद्र वाइज रिपोर्ट मांगी।
एडिशनल बीडियो जगदीशचंद्र चावला ने अपने संबोधन में युवाओं का सहयोग लेने, रात्रि चौपाल करने, सोशल मीडिया का अत्यधिक उपयोग करने, घर-घर संपर्क करने, पिछली बार जहां मतदान कम रहा उनका वाट्सएप ग्रुप बनाकर मतदान हेतु प्रेरित करने तथा घर-घर पीले चावल बांटकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की। सहायक बीडियो कमलेश सहलोत ने उपस्थित महिलाओं एवं ग्रामीणों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों को मतदान शपथ दिलाई। विद्यार्थियों से संकल्प पत्र भी भरवाए गए। भील बस्ती में संपर्क करने पर ग्रामीण महिलाओं ने स्वीप टीम का स्वागत करते हुए कहा कि इस बार हम शत प्रतिशत मतदान करेंगे। बाजार में घूम रहे ट्रांस जेंडर से भी संपर्क कर मतदान करने का आग्रह किया।
सहायक बीडियो जगदीश चंद्र रेगर ने अपने उद्बोधन में उपस्थित मतदाताओं से कहा कि जो मतदान केंद्र पर मत डालने आते हैं उन्हें 12 तरह के दस्तावेज में से कोई एक साथ में लाने हेतु प्रेरित किया। नव मतदाता, दिव्यांग तथा 80 प्लस मतदाताओं को भी मतदान केंद्र पर लाने के प्रयास किए जाने चाहिए। सहायक बीडियो कमलेश सहलोत ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो सर्वप्रथम मत का प्रयोग कर रहे हैं उन्हें मतदान हेतु प्रेरित करें ,मतदान का समय प्रातः 7 से सायं 6 तक का रहेगा। सेल्फी प्वाइंट लगाने पर उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी सेल्फी भी लेकर खुशी का आनंद महसूस। राजेन्द्र कुमार व्यास ने इस कार्यक्रम को दीपोत्सव के साथ-साथ आनंद उत्सव के रूप में मनाने के लिए भी प्रेरित किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जावदा नीमड़ी की छात्रा सुमित्रा, टीना, भावना, ने समूह मतदान गीत, माही, अनु, कुसुम ने लघु नाटिका और शुभम धाकड़ ने एकलगीत के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की।
पटवारी सुरेश मीणा ने बताया कि जाति प्रमाण पत्र एवं नकल देने से पूर्व प्रार्थी से शपथ पत्र भरवा जा रहे हैं। आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मुक्तेश वैष्णव ने घर-घर संपर्क करने एवं पीले चावल दिए जाने की जानकारी दी। इस कार्यशाला में सहायक बीडीओ धर्मसिंह पवार, जानकी पंचोली, भैसरोदगढ़, नारायणलाल भाम्बी ग्राम विकास अधिकारी, कार्यवाहक प्रधानाचार्य केसरसिंह सहित छात्र छात्राएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सात पंचायतों के बीएलओ सहित ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद गांव के प्रमुख मार्गों हेतु वाहन रैली को जगदीशचंद्र चावला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संचालन राजेंद्र कुमार व्यास ने किया।