7चित्तौडगढ , दर्शन न्यूज़, संजय खाबिया। शहर की वरिष्ठ शिक्षिका स्वर्गीय सावित्री शर्मा त्यागी की तीसरी पुण्य तिथि पर उनकी पुण्य स्मृति में परिवारजन और इष्ट मित्रो द्वारा इस वर्ष भी मंगलवार को सांवलिया जी जिला चिकित्सालय की धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक आशीष सिकलीगर ने बताया कि समाजसेवी गौरव त्यागी की माता स्वर्गीय सावित्री शर्मा त्यागी की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ राम स्नेही परम्परा के ओजस्वी संत दिग्विजय शरण जी महाराज, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश वैष्णव, पुत्र गौरव त्यागी ने स्वर्गीय सावित्री त्यागी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। विगत दो वर्ष में भी रिकार्ड रक्तदान हुआ तो इस वर्ष उससे भी अधिक रिकार्ड 311 यूनिट रक्तदान हुआ। इस अवसर पर संत दिग्विजय शरण जी महाराज ने त्यागी परिवार का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन दिवंगत आत्मा को स्मरण का अविस्मरणीय कार्य है तथा ऐसे शिविर सेवा कार्य का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश वैष्णव ने कहा कि त्यागी परिवार का आयोजन रक्तदान में अमूल्य सहयोग है।इस अवसर पर शहर के सभी वर्ग और समाज के प्रतिनिधियों बढ चढ़कर रक्तदान में सहयोग किया। इस अवसर पर डॉक्टर वसीम ख़ान ने 60वीं बार रक्तदान किया और 50 युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया। 3 जोड़ो ने भी जोडे से रक्तदान किया।
इस अवसर पर रक्तदाताओ का उत्साहवर्धन मिट्ठुलाल जाट, श्रवण सिंह राव, सुरेश झँवर, रघु शर्मा, हर्षवर्धन सिंह रुद, एक्सइन वीरेंद्र सिंह अत्री, राधा कृष्णा हॉस्पिटल एम डी प्रशांत शर्मा, राजवीर सिंह जाड़ावत, प्रमोद सिसोदिया, कमलेश पुरोहित, विप्र सेना प्रदेशाध्यक्ष पवन शर्मा, राजस्थान पुरातत्व विभाग सुपरिडेंट सोहन लाल चौधरी, फ़तहप्रकाश महल के केयर टेकर हिमांशु सिंह, प्रदीप काबरा, नवीन पटवारी, पीयूष काबरा, लोकेश सेठिया, अभिमन्यु सिंह राजवी, विक्रम सिंह राजवी, सागर सोनी, कर्नल सिंह राठौड़, नरेंद्र पोखरणा, सुरेश गाडरी, गोविंद शर्मा, प्रमोद तंवर, कमलेश आमेरिया, मुकेश नाहटा,आशीष सिकलीगर, दीपक पटवारी, अविनाश शर्मा, पार्षद ब्रिजकिशोर स्वदेशी, दिनेश सिसोदिया, अरुण कंडारा, पार्षद राजू मुंदड़ा, युवराज श्रीमाली, मोनू सलूजा, शैलेंद्र शर्मा, राहुल गुर्जर, पवन गोस्वामी, नीतीश तिवारी, अखिलेश तड़बा, योगेश दशोरा,ओम उपाध्याय शिव शर्मा, हरीश ईनानी, सी. पी नामधारानी, हेमंत लांबा आदि रहे।