चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़, संजय खाबिया।
कांग्रेस मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य में कराये विकास एवं उनकी योजनाओं के आधार पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस की सात गारण्टियां गांवों में बहुत लोकप्रिय हो रही है। यह चुनाव मेरे केरियर का अंतिम चुनाव है। यह बात पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत ने बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत ने बताया कि गत चुनाव हारने के बावजूद उन्होने चित्तौड़गढ़ को कभी भी विकास से महरूम नही रहनें दिया। उन्होने पत्रकार वार्ता के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि यह चुनाव उनके कैरियर का अंतिम चुनाव है तथा बाद में युवाओं की पैरवी करते हुए उनका मार्गदर्शन करते रहेंगे। उन्होने बताया कि गहलोत सरकार ने ऊर्जा, चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल, सिंचाई, सड़क को प्रमुखता देते हुए आमजन को लाभान्वित किया है। गहलोत सरकार की योजनायें जनता के सिर चढ़ कर बोल रही है। उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि इस बार राज्य का रिवाज बदलेगा को राजस्थान मे पुनः कांग्रेस की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी। जाड़ावत ने कहा कि भाजपा की आपसी लड़ाई में जो शब्द बाण चल रहे है वो दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही उन्होने यह भी कहा कि यह इनका आपसी मामला है। उन्होने नाम लिए बगैर कहा कि मौजूदा विधायक का कोई विजन ही नही था, इसलिए ये विकास के नाम पर कोई उपलब्धि नही कर पाये। जाड़ावत ने अपना विजन बताते हुए कहा कि शहर में एडवेंचर जोन एवं पर्यटन स्थलों का विकास कराते हुए पर्यटकों का ठहराव सुनिश्चित किया जायेगा। जिला चिकित्सालय में कैन्सर, हार्ट व किडनी की जांच व ईलाज की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जायेगी। पत्रकार वार्ता के दौरान सभापति संदीप शर्मा, महेन्द्र शर्मा, नगेन्द्रसिंह राठौड़, व नवरतन जीनगर भी उपस्थित थे।
गहलोत सरकार की योजनायें जनता के सिर चढ़ कर बोल रही है- जाड़ावत # यह चुनाव मेरे केरियर का अंतिम चुनाव – बोले जाड़ावत
- Sanjay Khabya
- November 8, 2023
- 5:56 pm
- No Comments
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023