Download App from

Follow us on

भाजपा का मुकाबला कांग्रेस से हैं ,भूमाफिया और गुंडागर्दी करने वालों पर अंकुश लगाया जायेगा – राजवी # टिकट वितरण में पारदर्शिता की बात कहते हुए सी पी जोशी ने चुनौती देते हुए कहा कि नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हूँ

चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़, संजय खाबिया। भाजपा विधानसभा चुनाव कार्यालय के शुभारंभ पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष, सांसद सीपी जोशी ने कहा कि 25 नवंबर 2023 को राजस्थान में ऐतिहासिक मतदान होगा एवं चित्तौड़ की जनता भी दीपावली मनाएगी। भारतीय जनता पार्टी में टिकट वितरण का निर्णय शीर्ष नेतृत्व करता है। शीर्ष नेतृत्व ने दो बार विधायक रहे नरपत सिंह राजवी को यहां से उम्मीदवार बनाया है। नरपत सिंह राजवी उस परिवार से आते हैं जिस परिवार ने शुचिता और ईमानदारी से कार्य किया है। इस परिवार के स्व.भैरोंसिंह शेखावत ने राजस्थान की राजनीति को एवम भारतीय जनता पार्टी को स्थापित कर कमल खिलाने का कार्य किया है। राजवी के दो कार्यकाल में चित्तौड़गढ़ में चिकित्सालय का निर्माण हो ,महाविद्यालय का निर्माण हो,ओवरब्रिज का निर्माण हो,सांवलिया जी मंदिर मंडल धर्मशाला का निर्माण हो, घाटा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण हो, बांध बनाने का कार्य हो जनता उस कालखंड को कभी भूल नहीं सकती । रही बात टिकट की तो ये निर्णय भाजपा का शीर्ष और श्रेष्ठ नेतृत्व ही करता है । आप मुझे प्रदेशाध्यक्ष के नाते जो कुछ कहें मैं सुनने को तैयार हूं । मुझे पत्थर मारें वो झेलने को तैयार हूं पर मेरी पार्टी ,मेरे घर, मेरे परिवार और समाज को गाली ना दें। ये चित्तौड़गढ़ की जनता का ही आशीर्वाद है कि पार्टी के आदेश पर जनता ने मुझे दो बार सांसद बनाया एवं उन्ही के आशीर्वाद से प्रदेश अध्यक्ष बना हूं। आज मैं जो भी हूं पार्टी की वजह से हूं। पार्टी ने ही हमें राजनीतिक रूप से पैदा किया और सेवा के रास्ते पर चलना सिखाया है। इन 10 सालों में चित्तौड़गढ़ की जनता के बारे में सोचा है अपने लिए कभी नहीं सोचा। जिस दिन मैं अपने विकास के लिए लग जाऊं तो भगवान सांवलिया जी सेठ और कालिका माताजी उसी दिन मेरी सांसे रोक दें। टिकट वितरण में पारदर्शिता की बात कहते हुए जोशी ने चुनौती देते हुए कहा कि किसी माई के लाल और किसी पार्टी में हिम्मत हो तो सामने आकर बताए। सी पी जोशी अपना नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा हम सब हाथ उठाकर संकल्प ले जिस सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा नहीं कि उस सरकार को उखाड़ फेंकना है ,कन्हैया लाल के हत्यारे को सजा दिलानी है, रतन सोनी के हत्यारे को सजा दिलानी है, जिन्होंने भगवा पताका लहराने पर रोक लगाई उनको सजा दिलानी है ,सीकर में रामदरबार को तोड़ने वालों को सजा दिलानी है, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं देने वालों को सजा दिलानी है । जनसभा से पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि विधान से मौली बंधन खोलकर चित्तौड़गढ़ विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया।

भाजपा प्रत्याशी नरपतसिंह राजवी ने कहा कि चित्तौड़गढ़ की जनता को यह तय करना होगा हम ऐसे लोगों को चुने जो रामलीला में व्यवधान बने या ऐसी पार्टी को चुने जो भगवान राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करे। उन्होंने कहा कि भाजपा का मुकाबला कांग्रेस से हैं भाजपा की सरकार बनने पर गुंडागर्दी और बेहाल कानून व्यवस्था पर अंकुश लगाया जायेगा । देश को सुरक्षित लेकर जाने की क्षमता किसी में है तो नरेंद्र भाई मोदी में है, इसलिए विधानसभा चुनाव की पहली सीढ़ी को मजबूती से पार लगाये। राजवी ने विश्वास दिलाया कि भूमाफिया और गुंडागर्दी करने वालों पर अंकुश लगाया जायेगा। गुंडागर्दी को, भ्रष्टाचार को खत्म करना है तो भाजपा को भारी बहुमत से जीता कर भेजे। जनसभा को भाजपा जिलाध्यक्ष मिठ्ठू लाल जाट, भाजपा प्रदेश कार्यालय संयोजक श्रवण सिंह राव, जिला प्रभारी हेमंत लांबा, विधानसभा प्रवासी प्रभारी जयवीर राणा, डूंगरपुर प्रभारी कमलेश पुरोहित, उदयपुर देहात प्रभारी आई एम सेठिया, चित्तौड़गढ़ विधानसभा चुनाव संयोजक रणजीत सिंह भाटी, प्रधान देवेंद्र कंवर, भाजपा नगर अध्यक्ष सागर सोनी, सिंपल वैष्णव आदि ने भी संबोधित किया। जन सभा का संचालन जिला महामंत्री रघु शर्मा ने किया।
इस दौरान मोर्चा अध्यक्ष गोटू लाल सुथार, एमडी शेख, विधानसभा विस्तारक विमलेश उपाध्याय, जिला कोषाध्यक्ष हरीश ईनानी, मंडल अध्यक्ष सागर सोनी, राजकुमार सुखवाल, गोपाल चौबे , राजमल सुखवाल, गोपाल सिंह राजोरा, सत्यनारायण कुमावत, संभाग मीडिया सह प्रभारी सुधीर जैन, जिला सह मीडिया प्रभारी मनोज पारीक, कार्यालय प्रमुख प्रहलाद टेलर, असगर अली, चन्द्रशेखर सोनी, नन्द किशोर लौहार, पूर्व पालिकाध्यक्ष महेश ईनाणी,  जिला मंत्री मुकेश गुर्जर, सी पी नामधरणी, संजू लड्ढा, गायत्री जोशी, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रूद, शिव शर्मा, शेखर शर्मा, परमजीत सिंह वाधवा, भंवर सिंह राठौड़, प्रकाश पुरी, नरेंद्र पोखरना,लोकेश त्रिपाठी, गोवर्धन जाट, करनाल रणधीर सिंह, गौरव त्यागी, कैलाश अग्रवाल सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मंचासीन रहे।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल