चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़। विधानसभा आम चुनाव के तहत चित्तौड़गढ़ जिले की 5 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 5 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए। नामांकन वापसी के पश्चात जिले में अब कुल 47 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। वही 5 नामांकन पत्र खारिज हुए।
जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि बड़ीसादड़ी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अब कुल 12 प्रत्याशी मैदान में है। भारतीय जनता पार्टी से गौतम कुमार, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से बद्री लाल जाट, निर्दलीय से बंशी लाल कुमावत, श्यामलाल, भुपाल, घनश्याम लाल जणवा, श्याम लाल मेघवाल, भैरूलाल, गुलाब चंद ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से शंकर लाल, बहुजन समाज पार्टी से भगवती लाल रेगर, भारत आदिवासी पार्टी से फौजी लाल चुनाव मैदान में है।
निम्बाहेड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अब कुल 10 प्रत्याशी मैदान में है। भारतीय जनता पार्टी से श्रीचन्द कृपलानी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से उदयलाल आंजना, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से शभूलाल, अखिल भारतीय कांग्रेस दल (अम्बेडकर) से प्रकाश, आम आदमी पार्टी से शाकिब मिया, बहुजन समाज पार्टी से राधेश्याम, राइट टू रिकॉल पार्टी से गोपाल, बहुजन मुक्ति पार्टी से लाभ चन्द, निर्दलीय के रूप में गुलाब चन्द एवं रमेश चुनाव मैदान में है।
चित्तौड़गढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अब कुल 8 प्रत्याशी मैदान में है। भारतीय जनता पार्टी से नरपत सिंह राजवी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से सुरेन्द्र सिह जाड़ावत, पहचान पिपुल्स पार्टी से मोहम्मद खहिद खान, बहुजन समाज पार्टी से रामेश्वर लाल बैरवा, अभिनव लोकतंत्र पार्टी से जोगेन्द्र सिंह हुड्डा एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चन्द्रभान सिहं चौहान, दिलखुश एवं नारायण लाल चुनाव मैदान में है।
कपासन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अब कुल 9 प्रत्याशी मैदान में है। भारतीय जनता पार्टी से अर्जुन लाल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से शंकर, राइट टू रिकॉल पार्टी से जितेंद्र कुमार, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से आनंदी राम, बहुजन मुक्ति पार्टी से मांगी लाल सोलंकी, बहुजन समाज पार्टी से कालूराम एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आनंद कुमार बैरवा, बंशी मेघवाल, दिनेश चन्द चुनाव मैदान में है।
बेगूं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अब कुल 8 प्रत्याशी मैदान में है। भारतीय जनता पार्टी से सुरेश, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से गुर्जर राजेन्द्र सिंह बिधूड़ी, राइट टू रिकॉल पार्टी से इश्वर चौधरी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से नरेश कुमार गुर्जर, बहुजन समाज पार्टी से औंकार, आम आदमी पार्टी से रमेश राघव, एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जय प्रकाश आमेटा, सुरेश कुमार धाकड़ चुनाव मैदान में है।