चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़। दीपोत्सव पर्व को लेकर धीरे-धीरे बाजार में ग्राहकों का रुख बढ़ने के साथ ही ज्वेलरी व्यवसाय पर भी ग्राहकों का रुझान देखा जा रहा है।
शहर की ख्यातनाम ज्वेलर्स फॉर्म कृष्णा जेम्स एंड ज्वेलर्स
पर धनतेरस को सुबह से ही ग्राहकी का दौर शुरू हो गया । संचालक पुष्कर सोनी ने बताया कि हमारे यहां धनतेरस पर्व पर 99 , 97 , 92.50 % शुद्धता में हॉलमार्क के साथ सुंदर आकर्षक मूर्तियां , बर्तन , पूजा सामग्री, 92.50 % शुद्ध चांदी में इटालियन एवम टेंपल ज्वैलरी एवम गिफ्ट आर्टिकल्स की स्कीम के प्रति आकर्षण है।
चंद्र प्रकाश सोनी बताते हैं कि शुद्ध चांदी में निर्मित उपहार आर्टिकल्स सभी साइज में फ्रेम के साथ उपलब्ध है, इसी के साथ सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी जयपुर द्वारा प्रमाणित 999 शुद्धता के लक्ष्मी गणपति जी के सिक्के , शुद्ध चांदी में निर्मित सुंदर आकर्षक एंटीक पायल , एंटीक जेवर खरीद में भी रुची देखी जा रही है। उन्होंने उम्मीद जाताई है कि इस बार हालांकि कम वर्षा से बाजारों में मंदी का दौर रहा, फिर भी धनतेरस से दीपावली की चहल-पहल शुरू हो गई है। आगामी दिनों में शादी ब्याह के शुभ मुहूर्त के लिए भी ग्राहक विश्वसनीयता के चलते जेवर की अग्रिम बुकिंग करवा रहे हैं।