चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़। पार्षद भोलाराम प्रजापत ने कांग्रेस नेताओं के विकास वाले बयानों पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि कांग्रेस राज में भेदभावपूर्ण तरीके से नगर परिषद द्वारा काम किया गया, विपक्षी पार्षदों के वार्डों में नियमित साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सड़कों की मरम्मत की तरफ ध्यान नहीं दिया गया। कई बार नगर परिषद का ध्यान आकृष्ट करवाने के बावजूद भी दीपावली के त्यौहार तक परिषद के कानों पर जून नहीं रेंगी है। पार्षद प्रजापत ने बताया कि कांग्रेस के उम्मीदवार कांग्रेस सरकार में विकास की दुहाई दे रहे हैं, लेकिन चित्तौड़गढ़ शहर की अधिकांश सड़कों और कॉलोनीयों में सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे व अनियमित साफ सफाई व्यवस्था के कारण धूल के गुबार उड़ रहे हैं, और गंदगी पसरी हुई है। दीपावली के त्योहार पर भी समुचित सफाई का अभाव होने से स्पष्ट दिखाई दे रहा है की कांग्रेस शासित नगर परिषद को शहर के विकास की कितनी चिंता है। पार्षद भोलाराम ने कहा कि वार्ड 10 में सड़कों के खस्ता हालत है, नगर परिषद के वर्तमान कार्यकाल में वार्ड में कहीं सड़कों की रिपेयरिंग और पैच वर्क वार्ड में नहीं किया है, यहां तक की वार्ड में जहां कांग्रेस प्रत्याशी का चुनाव कार्यालय खोला गया उस मुख्य सड़क और आसपास के इलाकों में भी सड़कों की जर्जर हालत कांग्रेस के विकास के दावों की पोल खोल रही है। उन्होंने कहा कि अब जनता बहकावे में आने वाले नहीं है, और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देगी। इधर वार्ड 10 के लादू लाल लोढा ने बताया कि मीरा नगर, मीरा मार्केट, पन्नाधाय कॉलोनी, महेश नगर, राजीव कॉलोनी आदि क्षेत्र कलेक्ट्रेट के निकट हैं और पूरे क्षेत्र में सड़कों पर इस नगर परिषद के कार्यकाल में कहीं पेच वर्क या सड़क मरम्मत का कार्य नहीं होने से सड़के जर्जर हालत में है, और वार्ड की नालियों में गंदगी के ढेर एकत्र हैं। उन्होंने नगर परिषद की अनदेखी पर रोष जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस के झूठे वादों का जवाब देने का समय आ गया है।
दीपावली के त्यौहार में भी सड़कों से उड़ रहे धूल के गुबार, कांग्रेस के विकास के दावे खोखले- प्रजापत
- Sanjay Khabya
- November 10, 2023
- 12:56 pm
- No Comments
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023