Download App from

Follow us on

दीपावली के त्यौहार में भी सड़कों से उड़ रहे धूल के गुबार, कांग्रेस के विकास के दावे खोखले- प्रजापत

चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़। पार्षद भोलाराम प्रजापत ने कांग्रेस नेताओं के विकास वाले बयानों पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि कांग्रेस राज में भेदभावपूर्ण तरीके से नगर परिषद द्वारा काम किया गया, विपक्षी पार्षदों के वार्डों में नियमित साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सड़कों की मरम्मत की तरफ ध्यान नहीं दिया गया। कई बार नगर परिषद का ध्यान आकृष्ट करवाने के बावजूद भी दीपावली के त्यौहार तक परिषद के कानों पर जून नहीं रेंगी है। पार्षद प्रजापत ने बताया कि कांग्रेस के उम्मीदवार कांग्रेस सरकार में विकास की दुहाई दे रहे हैं, लेकिन चित्तौड़गढ़ शहर की अधिकांश सड़कों और कॉलोनीयों में सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे व अनियमित साफ सफाई व्यवस्था के कारण धूल के गुबार उड़ रहे हैं, और गंदगी पसरी हुई है। दीपावली के त्योहार पर भी समुचित सफाई का अभाव होने से स्पष्ट दिखाई दे रहा है की कांग्रेस शासित नगर परिषद को शहर के विकास की कितनी चिंता है। पार्षद भोलाराम ने कहा कि वार्ड 10 में सड़कों के खस्ता हालत है, नगर परिषद के वर्तमान कार्यकाल में वार्ड में कहीं सड़कों की रिपेयरिंग और पैच वर्क वार्ड में नहीं किया है, यहां तक की वार्ड में जहां कांग्रेस प्रत्याशी का चुनाव कार्यालय खोला गया उस मुख्य सड़क और आसपास के इलाकों में भी सड़कों की जर्जर हालत कांग्रेस के विकास के दावों की पोल खोल रही है। उन्होंने कहा कि अब जनता बहकावे में आने वाले नहीं है, और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देगी। इधर वार्ड 10 के लादू लाल लोढा ने बताया कि मीरा नगर, मीरा मार्केट, पन्नाधाय कॉलोनी, महेश नगर, राजीव कॉलोनी आदि क्षेत्र कलेक्ट्रेट के निकट हैं और पूरे क्षेत्र में सड़कों पर इस नगर परिषद के कार्यकाल में कहीं पेच वर्क या सड़क मरम्मत का कार्य नहीं होने से सड़के जर्जर हालत में है, और वार्ड की नालियों में गंदगी के ढेर एकत्र हैं। उन्होंने नगर परिषद की अनदेखी पर रोष जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस के झूठे वादों का जवाब देने का समय आ गया है।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल