धनतेरस पर्व पर पूजा के लिए पीली मिट्टी लेकर घर लौट रही स्कूटी सवार महिला और युवती को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मारी दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई। इन्हे जिला अस्पताल चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया।
108 के पायलट राकेश भट्ट और नर्सिंग कर्मी प्रभु गुर्जर ने बताया कि आज शुक्रवार सुबह कपासन निवासी राधा (38) पत्नि भरत खटीक और युवती कांता (25) पुत्री आशाराम खटीक एक तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से घायल हो गई। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ ले जाया गया।
जानकारी के मुताबिक, राधा और उसकी पड़ोसी कांता एक स्कूटी पर सवार होकर गांव बालारड़ा मार्ग के पास पीली मिट्टी लेने गई थी। पीली मिट्टी लेकर लौटते समय कस्बे के राज मार्ग पर बालारडा़ चौराहे पर हादसा हो गया। इसमें एक तेज रफ्तार बोलेरों जीप ने स्कूटी को चपटे में ले लिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई।
लोगों ने दोनों को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया।