Download App from

Follow us on

Rajasthan News: गौ हत्या पर भावुक हुए भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर, कहा-‘यह लोग सनातन को खत्म करना चाहते’

Rahul Vaya !

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा चुनाव में जयपुर के आदर्श नगर से भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तीन गायों की मौत के बारे में बात करते हुए भावुक होकर रो पड़े। भाजपा प्रत्याशी रवि नायर ने कहा कि हमारे हिंदू संस्कृति में कहा जाता है कि 33 करोड़ देवी देवताओं का वास गौ माता में है। अपने बच्चों पर जब कष्ट आता है तो वह अपने ऊपर ले लेती है। आज धनतेरस का दिन गौ माता के लिए महत्वपूर्ण है। शाम के समय में गौ माता की पूजा करता हूँ। तीन गौ माता की हत्या हो गई। यह स्वाभाविक बात नहीं है। जब से मुझे सिंबल मिला है। कोई ना कोई घटना हो रही है। पहले मेरी गाड़ी पर हमला किया गया। जिस पर मेरे बैनर पोस्टर लगे थे। क्षेत्र में मेरे बैनर पोस्टर हटा दिए गए। जला दिए गए। कल ही मेरे प्रधान कार्यालय के बाहर तेज गति से एक गाड़ी ने दो लोगों को टक्कर मार दी। उसका वीडियो मेरे पास है। तीन गायें सुबह मृत मिलीं रवि नैय्यर ने कहा कि मुझे सब ने कहा कि मुकदमा दर्ज कराओ। लेकिन मैंने कहा कि 15 दिन का समय है। गौ मैया की वजह से मुझे टिकट मिला है। यह लोग पागल हो गए हैं। वहशी हो गए हैं। हम चुनाव जीत रहे हैं। यह लोग सनातन को खत्म करने का काम कर रहे हैं। रात को जब मैं घर गया। तब गौ माता मुझे मिली। लेकिन सुबह मैंने देखा कि तीनों गायें मृत पड़ी हैं। डॉक्टर ने बताया कि इनको मरे 3 घंटे हो गए। सुबह से मेरी जमीन खिसक गई। पानी का एक बूंद भी अंदर नहीं गई। रवि नैय्यर ने भावुक हो कर कहा कि मेरी गौ माता की बलि दे दी गई। मुझे तोड़ दिया गया है। मैंने पार्टी से टिकट नहीं मांगी। पार्टी ने खुद मुझे टिकट दिया है। पार्टी ने सोचा यह गौ सेवक है। समाज सेवक है। इसे चुनाव मैदान में उतारते हैं। वह लोग मुझ पर गोली चलाते। मुझे मारते। मुझे मार दो।भाजपा ने आदर्श नगर से बनाया प्रत्याशी भाजपा ने रवि नैय्यर को आदर्श नगर से प्रत्याशी बनाया है। यहां से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी विधायक चुने जाते थे। लेकिन इस बार भाजपा ने टिकट में परिवर्तन कर रवि नैय्यर को पार्टी का प्रत्याशी बनाया है। रवि नैय्यर जयपुर में पंजाबी महासभा के अध्यक्ष है। उनकी छवि साफ सुथरी है। ऐसे में पार्टी ने इस बार उन्हें टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है।

Darshan-News
Author: Darshan-News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल