Rahul Vaya ! Rajasthan Election News: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में एक-एक वोट की अहमियत है। हर छोटे-बड़े नेता अपनी पार्टी के प्रत्याशी को ज्यादा से ज्यादा वोट दिलाने की कोशिश कर रहे हैं, मगर कुछ नेता ऐसे हैं, जो इस बार के चुनाव में वोट कटवा बन गए हैं। Rebel Candidates राजस्थान चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के लिए सिरदर्द बने ये बागी नेता अपनी ही पार्टी के उम्मीदवारों को नुकसान पहुंचाएंगे। पार्टी से टिकट मांग रहे थे। टिकट नहीं मिलने पर बागी हो गए। वहीं, पार्टी को इन नेताओं की बजाय कोई दूसरा जीताऊ लगा तो उसे टिकट थमा दिया। बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में गुरुवार को नाम वापसी के बाद सभी 200 सीटों की तस्वीर साफ हो गई। 80 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के दो से अधिक मजबूत उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद नामांकन वापस नहीं लेकर ये अपने ही पार्टी के उम्मीदवार को नुकसान पहुंचाएंगे। भाजपा के बागी नेता युनूस खान, डीडवाना चंद्रभान आक्या, चित्तौड़गढ़ प्रियंका चौधरी, बाड़मेर रविंद्र भाटी, शिव राजेंद्र भाम्बू, झुंझूनूं राजेंद्र नायक सुजानगढ़ ताराचंद धायल, सीकर कैलाश मेघवाल, शाहपुरा आशा मीना, सवाई माधोपुर गुलाब सिंवर, संगरिया जीवाराम चौधरी, सांचौर जसवीर सिंह खरवा, मसूदा इन्दर सिंह, ब्यावर हिम्मत सिंह, मकराना प्रभुदयाल सारस्वत, लूणकरणसर भवानी सिंह राजावत, लाडपुरा मुकेश गोयल, कोटपूतली बंशीधर बाजिया, खंडेला आशुसिंह सुरपुरा, झोटवाड़ा मंगलराम, कठूमर सुखवंत सिंह, रामगढ़ कांग्रेस के बागी नेता वाजिद चीता, मसूदा गोपाल बाहेती, पुष्कर मनोज चौहान, ब्यावर जौहरीलाल मीणा, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ सिमरत कौर, किशनगढ़बास (बसपा से) अंजलि यादव, मुंडावर (असपा से) राजकरण चौधरी, सरदारशहर ब्रजेश जाटव, हिंडौन (बसपा से) कैलाश मीणा, मनोहरथाना हबीबुर्रहमान, नागौर वीरेंद्र बेनीवाल, लूणकरणसर गोविंद शर्मा, नगर आलोक बेनीवाल, शाहपुरा सुनील परिहार, सिवाना जौहरी लाल मीणा, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ खिलाड़ी लाल बैरवा, बसेड़ी वो बागी जिन्होंने वापस लिया नाम भाजपा-कांग्रेस में कई ऐसे भी बागी नेता हैं, जिन्होंने नाम वापसी के आखिरी दिन अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। झोटवाड़ा से पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत सुमेरपुर से पूर्व विधायक मदन राठौड़ सिविल लाइंस से रणजीत सोडाला सादुलशहर से केके बिश्नोई हनुमानगढ़ से सावन कुमार लक्ष्मणगढ़ से अल्का शर्मा कामां से मदनमोहन भरतपुर से गिरधारी तिवाड़ी बाड़ी से विष्णु सिंघल बांदीकुई से सुनीता सैनी बामनवास से रामावतार मीना लाडनूं से मनीषा शर्मा डेगाना से मनोहर सिंह पचपदरा से महेश बी चौहान बागीदौरा से खेमराज गरासिया सीकर से रतनलाल सैनी लक्ष्मणगढ़ से अल्का शर्मा राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में कुल उम्मीदवार 1875 साल 2023 के विधानसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 200 सीटों पर कुल 1875 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 183 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। साल 2018 के चुनाव से प्रत्याशियों की संख्या 420 कम है। इस बार राजस्थान में जयपुर की झोटवाड़ा सीट पर सबसे ज्यादा 18 व लालसोट में सबसे कम 3 उम्मीदवार हैं।
राजस्थान चुनाव 2023: ये नेता भाजपा-कांग्रेस के लिए बने सिरदर्द, काटेंगे अपनी ही पार्टी प्रत्याशी के वोट
- Darshan-News
- November 10, 2023
- 7:48 pm
- No Comments
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023