Download App from

Follow us on

सुहावनी सर्दी की शुरुआत के दिनों में विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण कर आनन्द लिया

चल न्यूज़ मंगलवाड़ क्षेत्र के रिलायबल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने स्कूल स्टाफ संग कुंभलगढ़ दुर्ग व हल्दीघाटी का शैक्षणिक भ्रमण किया, जिसमें मेवाड़ वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के पूरे जीवन काल व हल्दीघाटी के खमनौर युद्ध के बारे में जानकारी प्राप्त की। हल्दीघाटी मे स्थित म्युजियम में फिल्म प्रदर्शन द्द्वारा ऐतिहासिक तथ्यों को करीब से जाना और म्युजियम में बनी मूर्तियों व कलाकृतियों को देखकर विद्यार्थी हर्षोल्लाहित हुए। हल्दीघाटी की युद्धस्थली रक्त तलाई की हल्दी
मिट्टी को हाथ मे लेकर मेवाड़ के शूरवीरों को प्रणाम किया। इसके पश्चात कुम्भलगढ़ दुर्ग में महाराणा प्रताप के जन्म स्थान बादल महल को देखा और विश्व की दूसरी सबसे बड़ी सुरक्षा प्राचीर कुम्भलगढ़ दुर्ग की दीवारों को देखकर विद्यार्थी आश्चर्य चकित हो गए। साथ ही विद्यालय संचालक गजेन्द्र जायसवाल ने उपरोक्त जानकारी के साथ ही दुर्ग के चारो ओर स्थित अरावली पर्वतमाला के महत्व को समझाया। प्रिंसिपल नेहा त्रिपाठी, सहकर्मी राधाकिशन शर्मा एवं शिक्षिकाएँ जीवन तम्बोली, रेखा बारेठ, उमा चारण,नारू बारेठ, अल्का मेहता, पूजा नाथ सीमा मेघवाल ने विद्यार्थियों को विशेष संरक्षण के साथ शैक्षणिक भ्रमण में विशेष सहयोग किया ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल