Download App from

Follow us on

बेकरी में लगी आग:इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट सहित सामान जलकर हुआ राख, पास की तीन दुकानों में भी हुआ नुकसान

मंडफिया के एक बेकरी और फास्ट फूड की दुकान में आग लग गई। जिससे लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। आग इतनी भयानक थी कि पास के एक नाश्ता सेंटर, मोबाइल की दुकान और डेयरी को भी अपनी चपेट में ले लिया। पड़ोस के एक किराना व्यापारी ने धुंआ देखकर मालिक को इसकी सूचना दी। मौके पर फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। दुकान में रखी दीपावली की मिठाइयां और इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट जलकर राख हो गए। रविवार सुबह भी कई बार आग की लपटें निकलीं, जिन्हें बुझाया गया।

किराना व्यापारी ने देखा धुआं उठते हुए, फायर ब्रिगेड को दी सूचना

मंडफिया के नंद निकेतन धर्मशाला के पास एक बेकरी की दुकान में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि इसके आसपास की तीन और दुकानें भी चपेट में आ गईं। बेकरी में रखे पांच डीप फ्रिज, एक एसी सहित सभी सामान जल गए। दीपावली का माहौल होने के कारण बेकरी के मालिक बाबू खान ने दुकान में काफी मात्रा में मिठाइयां रखी हुई थीं। सामानों के साथ मिठाइयां भी पूरी तरह जल गईं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। बेकरी के दुकान के सामने एक किराने की दुकान भी थी। किराना व्यापारी रमेश पाटीदार ने धुआं उठते देखा तो तुरंत खुद की गाड़ी लेकर फायर स्टेशन पहुंचा और वहां पर कर्मचारियों को सूचना दी। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश शुरू की।

पास की दुकानों को भी हुआ नुकसान।
पास की दुकानों को भी हुआ नुकसान।

अन्य दुकानों को भी हुआ नुकसान

किराना व्यापारी रमेश पाटीदार ने तुरंत पास के दुकान वालों को भी सूचना दी और बाबू खान को भी आग लगने की बात बताई। मौके पर बाबू खान सहित सभी दुकानदार पहुंच गए। फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंचा तब तक दुकानों में रखें सभी सामान जल चुके थे। बिजली की सप्लाई बंद कर फिर आग बुझाई गई।बेकरी की दुकान के पास ही नाश्ता सेंटर, डेयरी और मोबाइल की दुकान भी है। जहां भी नुकसान हुआ। माना जा रहा है कि बकरी की दुकान में लगभग 15 लाख से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है। वहीं, आसपास के दुकानों कभी अनुमान लगाए तो करीब 25 से 30 लाख का नुकसान हुआ है। सुबह भी कई बार आज की लपटे उठती रही, जिसे देखकर फिर से फायर ब्रिगेड और टैंकर मंगवाया गया।

Darshan-News
Author: Darshan-News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल