पूरे चित्तौड़गढ़ में एक ओर लोग उत्साह के साथ दीपावली मना रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर आग ने कई जगहों पर हाहाकार मचाया। प्रतापनगर, कुंभानगर, घटियावाली, पुलिस लाइन, धनेत कलां में आग लगने की घटना हुई है। पटाखों से कई जगह पर काफी नुकसान हुआ है। पूरी रात दमकल की गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती रहीं। फायर ब्रिगेड ने सभी जगह आग बुझाई।
पूर्व पालिका अध्यक्ष के घर के बारे में लगी आग
फायरमैन अनिल रजाक ने बताया कि दीपावली की रात को पटाखों से कई जगहों पर आग लगी। सबसे ज्यादा आग कुंभानगर के पुलिस लाइन, पूर्व पालिकाध्यक्ष के घर के बाड़े में और धनेत कलां में लगी थी। पूर्व पालिकाध्यक्ष महेश ईनाणी के घर के पीछे बाड़े में किसी असामाजिक तत्व ने पटाखे जलाकर अंदर फेंक दिए। जिसके कारण अंदर रखी सूखी लकड़ियों में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसमें दो बछड़े जलकर मर गए। फायर ब्रिगेड को सूचना देने पर मौके पर टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। आग बुझाने में लगभग ढाई घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया था। अंदर बाड़े में 10 मवेशी और थे जिन्हें बचाया गया।
तीन गाड़ियों में लगी आग
इसी तरह धनेत कलां में सुरेश और मांगीलाल जटिया की एक बाइक, एक कार और एक ट्रैक्टर जल गए। पूछने पर सुरेश जटिया ने बताया कि गाड़ियों की पूजा की जा रही थी। इस दौरान शॉर्ट सर्किट होने पर तीनों गाड़ियां जल गईं जबकि फायर ब्रिगेड में मौजूद कर्मचारियों का कहना है कि गाड़ियां काफी दूर रखी हुई थीं। ऐसे में शॉर्ट सर्किट नहीं हो सकता है। तीनों गाड़ियों की आग बुझाने में भी फायर ब्रिगेड को लगभग ढाई घंटे लग गए।
पुलिस लाइन में खाली प्लॉट पर पहले भी लग चुकी आग
फायरमैन अनिल ने बताया कि कुम्भानगर के पुलिस लाइन के अंदर झाड़ियां में किसी ने पटाखे फेंक दिए थे, जिसके कारण आग लग गई। सबसे ज्यादा समय इसी आग को बुझाने में लगा। यहां लगभग तीन घंटे से भी ज्यादा का समय लगा, जहां तक पहुंचना भी बहुत मुश्किल हो रहा था। आसपास के कॉलोनी वालों ने बताया कि कई बार यहां से लकड़ियों के ढेर को हटाने की बात कही गई थी, लेकिन किसी ने भी एक्शन नहीं लिया। पहले भी सूखी लकड़ियों में आग लग चुकी थी और आसपास के मकानों को भी नुकसान हो चुका है। उसके बावजूद भी लकड़ियां नहीं हटाई गईं।
कई मक्की की बोरियां जलकर हुई राख
टीवीएस शोरूम के पास खाली प्लॉट पर पटाखे की वजह से झाड़ियां में आग लग गई। आसपास के लोगों ने जब इसकी सूचना दी तो मौके पर पहुंच कर आग बुझाई गई। इसके अलावा घटियावली में देवीलाल पुत्र मांगीलाल कुमावत के खेत में आग लग गई। वहां रखे 4-5 ट्रॉली मक्के की बोरियां जलकर राख हो गईं। इसी तरह नाकोड़ा होटल के पीछे नहर बिल्डिंग में वकील नरेश कुमार के मकान में अंदर रखी लकड़ियां भी चल कर राख हो गई। बताया जा रहा है कि यहां शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी।
दमकल के स्टाफ की छुट्टियां भी हुईं निरस्त
फायरमैन अनिल ने बताया कि रात को पूरे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी ड्यूटी पर लगे रहे। पांच गाड़ियां अलग-अलग क्षेत्र में पहुंचकर आग बुझाती रहीं। हर घड़ी में तीन जनों का स्टाफ था। जितने भी स्टाफ छुट्टी पर गए हुए थे उन सब की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं।