विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी का चुनाव प्रचार अब रफ्तार पकड़ने जा रहा है। प्रदेश बीजेपी के नेताओं के अलावा पीएम मोदी, केन्द्रीय मंत्री और अन्य राज्यों के सीएम राजस्थान में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे।
अगले 10 दिन के लिए बीजेपी ने राजस्थान में चुनाव प्रचार के लिए मेगा प्लान तैयार किया हैं। जो चुनाव प्रचार का दौर थमने तक जारी रहेगा। इसकी शुरुआत कल जयपुर से होगी। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जयपुर में किशनपोल और आदर्श नगर में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेगी। इस दौरान वे प्रबुद्धजनों व व्यापारियों से भी संवाद करेगी।
बीजेपी ने प्रदेश की जिन विधानसभा सीटों पर नए चेहरे उतारे हैं। खासतौर पर अगले 10 दिनों तक उन सभी सीटों पर बीजेपी का फोकस रहने वाला हैं। वहीं, जिन सीटों पर बीजेपी पिछला विधानसभा चुनाव हार गई थी। उन पर सीटों पर भी बाहर के नेता आकर बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे।
यूपी के सीएम आदित्यनाथ 5 दिन संभालेंगे मोर्चा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व बीजेपी का कट्टर हिंदू चेहरा योगी आदित्यनाथ चुनावों के दौरान 5 दिन राजस्थान में मोर्चा संभालेंगे। अभी तक योगी की पीपल्दा, केशवरायपाटन, केकड़ी और पुष्कर में सभाएं प्रस्तावित हैं।
पीपल्दा में बीजेपी ने नया चेहरा मैदान में उतारा है। वहीं केकड़ी में बीजेपी पिछला चुनाव हार गई थी। वहीं पुष्कर सीट पर कांग्रेस ने नसीम अख्तर इंसाफ को चुनाव मैदान में उतारा हैं। ऐसे में इन सीटों पर प्रचार के लिए बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदारी दी हैं।
शाह, हेमंत बिस्वा, राजनाथ सिंह भी करेंगे प्रचार
इसी तरह केन्द्रीय मंत्री रामेश्वर 14 नवम्बर को ही सुमरेपुर में संवाद करेंगे। वहीं अमित शाह का 16 नवंबर को भीम, देवली और कुंभलगढ में जनसभा का कार्यक्रम है। वहीं 18 नवम्बर को शाह की बूंदी जिले की हिंडौली औऱ अजमेर जिले की मसूदा विधानसभा में सभा प्रस्तावित हैं। इसके अलावा असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा को 3 दिन, उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी को 2 दिन और केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को 2 दिन के लिए राजस्थान में अलग-अलग विधानसभाओं में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है।
जयपुर, जोधपुर और अजमेर में होंगे रोड शो
इन नेताओं के अलावा पीएम मोदी की 15 को बायतू और 18 नवम्बर को भरतपुर और नागौर में जनसभा प्रस्तावित हैं। जनसभाओं के अलावा जयपुर और जोधपुर में मोदी का रोड शो प्रस्तावित है। इसके तहत 22 नवंबर को जयपुर में पीएम का परकोटा क्षेत्र में रोड शो हो सकता है। इस दौरान मोदी ओपन जीप में बैठकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करेंगे।
इसी तरह 23 नवंबर को मोदी का जोधपुर में रोड शो प्रस्तावित है। जोधपुर में भी पीएम मोदी का पुराने शहर में रोड शो होगा। जयपुर और जोधपुर में पुराने शहर का अपना महत्व है। यहां रोड शो करके मोदी पूरे शहर को साधने की कोशिश करेंगे।
वहीं अजमेर में भी बीजेपी ने रोड शो प्लान किया हैं। जिसमें केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। अजमेर में होने वाला रोड शो पीएम मोदी के रोड शो से पहले होगा।