Download App from

Follow us on

Rajasthan Chunav: राजस्‍थान में चुनाव प्रचार से राहुल गांधी की दूरी के मायने, क्‍या कांग्रेस ने मान ली हार?

Rajasthan Election 2023: राजस्‍थान विधान सभा चुनाव 2023 में भाजपा का कमल खिलेगा या कांग्रेस के हाथ में सत्‍ता फिर से आएगी? इसका जवाब 3 दिसंबर को मतगणना के बाद ही मिल पाएगा। राजस्‍थान में चुनावी शोर के बीच यह खबर फैल रही है कि इस बार कांग्रेस के हाथ से राजस्‍थान फिसल रहा है। शायद वजह है कि स्‍टार प्रचारकों की सूची में शामिल खुद राहुल गांधी ने भी राजस्‍थान आकर कांग्रेस उम्‍मीदवारों के लिए प्रचार करने से अभी तक दूरी बनाए हुए है। Rajasthan Chunav 2023 राजस्‍थान चुनाव में राहुल गांधी उतना प्रचार नहीं कर रहे जितना मध्‍य प्रदेश, तेलंगाना समेत अन्‍य चुनावी राज्‍यों में कर रहे हैं। राहुल गांधी को राजस्‍थान में कांग्रेस की हार का डर सता रहा या कांग्रेस में अंतर्कलह की वजह से राजस्थान चुनाव से दूर हैं? इन चर्चाओं के बीच कांग्रेस ने अपनी सफाई भी दी है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘भाजपा प्रायोजित प्रचार-संचालित मीडिया का एक वर्ग राजस्थान में हमारे शीर्ष नेतृत्व की गतिविधि के बारे में अफवाहें फैला रहा है। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में कई बार प्रचार किया है। 16 नवंबर से खड़गे 3 दिन के लिए राजस्थान में रहेंगे। राहुल गांधी 4 दिन के सार्वजनिक कार्यक्रम होंगे। प्रियंका गांधी भी 3 दिनों के लिए प्रचार करेंगी। यह दुष्प्रचार हमारे खिलाफ फैलाया जा रहा है जबकि इस बारे में पूरी तरह से चुप्पी है कि कैसे पीएम मोदी को मिजोरम में चुनाव प्रचार करने की भी हिम्मत नहीं हुई। यह बेहद अनैतिक और शरारतपूर्ण है।’ केसी वेणुगोपाल ने यह भी लिखा कि ‘मत भूलिए, राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूरे राजस्थान में 18 दिनों तक चले। यह यात्रा के सबसे लंबे हिस्सों में से एक। राजस्थान के गरीबों, युवाओं से राहुल गांधी की बातचीत के बाद कांग्रेस का विजन राजस्‍थान में गारंटी के रूप में लागू किया जा रहा है। हमारी पूरी पार्टी, बूथ स्तर से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष तक, एकजुट होकर यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि राजस्थान में हमारी सरकार दोबारा बने। इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम शानदार जीत के साथ सत्ता में लौटेंगे, क्योंकि कांग्रेस का राजस्थान की 8 करोड़ जनता के साथ अटूट, मजबूत रिश्ता है। एक ऐसा बंधन जो दशकों की सार्वजनिक सेवा और क्रांतिकारी शासन द्वारा बना है। सितंबर में आखिरी बार राजस्‍थान आए राहुल गांधी बता दें कि राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 में 25 नवंबर को सभी 200 सीटों पर एक साथ मतदान होगा। महज 12 दिन शेष हैं। अभी तक राहुल गांधी चुनाव प्रचार करने राजस्‍थान नहीं आए हैं। राजस्‍थान में राहुल गांधी का आखिरी दौरा 23 सितंबर को हुआ है। इस दौरान उन्‍होंने जयपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्‍मेलन में शिरकत की थी। इससे पहले 9 अगस्‍त को बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम आए थे।

Darshan-News
Author: Darshan-News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल