Download App from

Follow us on

आक्या ने जनसंपर्क सभाओं में कहा जनता का समर्थन ही मेरा विश्वास है

चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़। विधानसभा क्षैत्र चित्तौडगढ़ से विधायक प्रत्याशी चंद्रभानसिंह आक्या ने मंगलवार को अपने चुनावी दोरे के तहत विधानसभा क्षैत्र के विभिन्न गांवो में जन सम्पर्क किया।
विधायक आक्या ने मंगलवार को अपने जन सम्पर्क अभियान के दौरान ग्राम मानपुरा, गोपालनगर, सिरडी, दमदमा, आछोड़ा, सुरजना, धोरड़िया (रामपुरिया), नगरी, गुसाईखेड़ा, गुर्जरखेड़ा, हुकुमपुरा, भील्याखेड़ा, एकलिंगपुरा, दल्ला का खेड़ा, बल्दरखां, संग्रामपुरा, घोसुण्डी, सोनगरों की खेड़ी, मीणों का झूपडा, आंवलहेडा, धाकडों का नेगडिया, नेगडिया, भोईयों की झूपडिया व सेमलपुरा में जनसंपर्क कर ग्रामीणों से 25 नवम्बर को अपने चुनाव चिह्न प्रेशर कुकर पर मतदान करने का आग्रह किया।
इस दौरान गांवो में विधायक आक्या का स्वागत किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में विधायक आक्या ने कहा राजस्थान में पाँच वर्ष के कांग्रेस राज में महिलाओं के प्रति अत्याचार व भ्रष्टाचार अपने चरम पर रहा। महिलाओं के साथ दुष्कर्म में राजस्थान समूचे देश मे प्रथम स्थान पर है। इनकी खुद की विधायक सार्वजनिक रूप से कहती है कि उन्हें घर से बाहर निकलने में डर लगता है। इन्होंने तो लोगो को डरा धमका कर उनकी जमीनों पर कब्जे करवा रखे है। गत दो बार की तरह इस बार भी चित्तौड़गढ़ की जनता सबक सिखाएगी।
विधायक आक्या ने अपने 10 वर्षो के दौरान कराये गये विकास व अन्य कार्यो की उपलब्धियां बताते हुए आगामी 25 नवम्बर को उनके पक्ष में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आव्हान किया। उन्होने कहा  इस बार का चुनाव विधानसभा क्षैत्र की जनता लड़ रही है,जनता का समर्थन ही मेरा विश्वास है।
जन सम्पर्कं अभियान के दौरान भूमि विकास बैंक के चेयरमेन व पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट, पूर्व मण्डल अध्यक्ष भंवर सिंह खरडीबावडी, पूर्व महामंत्री तेजपाल रेगर, पूर्व महामंत्री रामेश्वरलाल धाकड़, सरपंच देवकिशन रेगर, गोपाल सिंह, पूर्व सरपंच सत्यनारायण वैष्णव, कैलाश रेगर, नारायण गुर्जर, दिनेश राव, नन्दलाल रेगर, नरेन्द्र सिंह, सावंत सिंह, शम्भू गिरी, खुमान सिंह, गणपत सिंह, अशोक सिंह, रतन कुमावत, प्रकाश लोधा, गोपाल कुमावत, चम्पालाल गुर्जर, विमला कुमावत, राजेन्द्र कुमावत, जलदेव सिंह, खुराज जाट, रामेश्वर बैरवा, रामरतन धाकड़, रतन रेगर, देवी लाल धाकड़, पुष्कर श्रीमाली, रामलाल लोधा, उदयलाल रेगर, बद्री गुर्जर, सत्यनारायण कुमावत, नारायण गुर्जर, देवीलाल बैरवा, जगदीश जाट सहित बढ़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
बुधवार को इन स्थानो पर रहेगा जन सम्पर्क
विधायक चंद्रभान सिंह आक्या बुधवार को आलोडा, अचलपुरा, ब्यावर, लडेर, धीरजी का खेडा, अरनोदा, कन्नोजिया, कन्नोजिया की ढाणी, केसरपुरा की ढाणी, केसरपुरा, अगोरिया की ढाणी, अगोरिया, कहारों की ढाणी, बालियों की ढाणी, बरली की ढाणी, सांखलों की ढाणी, नेडिया, ओडा, दांता का कुआ, पिपली का गुढा, भालुण्डी, गुलाब जी का गुढा, गांगा गुढा, अमरपुरा, चांपा खेडी, भीलों का खेडा, जीतावास, दौलाबा का खेडा, गोपी खेडा, नवघरा, गाडरियों की ढाणी, उदपुरा, भदेसर व घोसुण्डा में जन सम्पर्क करेंगें।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल