चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद सी पी जोशी ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा प्रधान कार्यालय पर आयोजित सादे समारोह में रालोपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल भील को भाजपा में सम्मिलित करते हुए उनको कमल उपरना पहनाकर स्वागत किया । गोपाल भील के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने कहा कि भाजपा सभी वर्गों और जातियों को साथ लेकर चलने वाली आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है । उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी ज्वाइन करने वाले व्यक्तियों से संगठन को और मजबूती मिलेगी ।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया,भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठूलाल जाट, मीडिया सह प्रभारी सुधीर जैन,नगर मंडल अध्यक्ष सागर सोनी,जिला सह मीडिया प्रभारी मनोज पारीक आदि उपस्थित रहे।
भाजपा प्रत्याशी नरपतसिंह राजवी ने मंगलवार को सिद्धेश्वर गणेश जी, सूरजपोल,बीडगास राजपुरिया, चित्तौड़ी, चित्तौड़ीखेड़ा,खेरी
खरडी बावड़ी, घटियावली खेड़ा,
माताजी की ओरडी, भाटिया खेड़ा,केलझर नेतावल (गढ़ पाछली), रामचौक,काछीखेडा
भेरूसिंह जी का खेड़ा ऐराल,घटियावली, गिलुण्ड आदि क्षैत्र के गांव ढाणियो का दौरा कर जनसम्पर्क किया। इस दौरान ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर कीमत पर आम जन भावनाओं व अपेक्षाओं पर खरा उतरेगें। उनके व आम जन के बीच कोई अन्य कोई नहीं होगा। उनका सीधा सम्पर्क आम जन से होगा। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस धर्म के नाम पर लोगो का बंटवारा कर वोट लेने का काम करती है। लेकिन भाजपा कभी जाति या धर्म के नाम पर लोगो का बंटवारा नहीं करती है।