Download App from

Follow us on

बहन को चॉकलेट दिलाने गए थे, डंपर ने कुचला:4 साल की मासूम के साथ 2 भाइयों की मौत, सड़क पर बिखरे शव

दुकान से चॉकलेट लेकर लौट रहे डंपर ने तीन ममेरे भाई-बहनों को कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इधर, घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने 1 घंटे तक प्रदर्शन किया। मामला प्रतापगढ़ के कोटड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे का है। हादसे में

दुकान से लौटते समय हादसा
थानाधिकारी निर्भय सिंह ने बताया – रितेश (18) पुत्र उदय राम मीना, राहुल (18) पुत्र लक्ष्मण मीना और मनिष्का (4) पुत्री चंद्रशेखर बुधवार शाम करीब 5 बजे घर से एक किलोमीटर दूर रतलाम रोड पर स्थित दुकान पर चॉकलेट लेने के लिए गए निकले थे। सभी सेवन्ना गांव के रहने वाले थे। दुकान से घर लौटते वक्त रतलाम से प्रतापगढ़ की ओर जा रहे डंपर ने तीनों को कुचल दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और डंपर को जब्त किया।

धरने पर बैठे परिवार वाले
घटना के बाद आक्रोशित परिवार वाले और ग्रामीणों ने मौके पर ही धरना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस पहुंची और समझाया। करीब एक घंटे बाद शाम 7 बजे परिवार वाले पोस्टमाॅर्टम के लिए राजी हुए। इसके बाद शवों को प्रतापगढ़ के राजकीय अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया था। गुरुवार दोपहर 2 बजे पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए।

इकलौती बेटी और बेटे की मौत
कोटड़ी थाना अधिकारी ने बताया- तीनों आपस में ममेरे भाई-बहन थे। एक ही गांव में आसपास के घरों में रहते हैं। मनिष्का के पिता चंद्रशेखर हेयर सैलून चलाते हैं। रितेश अपने घर में सबसे बड़ा था। रितेश का एक छोटा भाई दीपक और है। राहुल के पिता लक्ष्मण का बीमारी के कारण काफी साल पहले निधन हो गया है। राहुल की मां मेहनत मजदूरी कर उसे पाल रही थी। राहुल परिवार का इकलौता था। राहुल और रितेश दोनों 12वीं क्लास में पढ़ते थे। मनिष्का और रितेश दोनों राहुल की बुआ के बच्चे थे।

कोटड़ी थाना अधिकारी निर्भय सिंह ने बताया- परिजनों की रिपोर्ट पर डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Darshan-News
Author: Darshan-News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल