Download App from

Follow us on

चित्तौड़गढ़ में बोली प्रियंका नेताओं की जनता के प्रति जवाबदेही तय करने का संकल्प लें # मोदी की गारंटी पर किया कटाक्ष- पहले अपने सीएम तो तलाश लो, क्या खुद सीएम बनकर करोगे गारंटी पुरी

चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़, संजय खाबिया। कांग्रेस की महा सचिव, स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मतदाताओं से आव्हान किया कि नेताओं की जनता के प्रति जवाबदेही तय करने का संकल्प लें और जो जन भावनाओं के अनुरूप कार्य करता हो और जनहित की बात करता हो ऐसी सरकार को चुने। उन्होंने राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए भाजपा शासित राज्यों की सरकारों से तुलना करते बताया कि राजस्थान में सही अर्थों में विकास और जनहित के कार्य हुए हैं, इसलिए राजस्थान में फिर कांग्रेस सरकार को दोहराएं। भक्ति और शक्ति की वीर भूमि चित्तौड़गढ़ को नमन करते हुए उन्होंने महाराणा प्रताप और वीर वीरांगनाओं सहित सांवलिया सेठ और अन्य धर्मस्थानों का उल्लेख करते हुए मेवाड़ी में सभी से राम-राम किया और अपने भाषण की शुरुआत की।

प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि धर्म आधारित राजनीति करने और बरगलाने वाली बातों से देश नहीं चलता है। उन्होंने कहा की धार्मिक तो हम सब हैं, और सभी धर्म अच्छाई, भाईचारे और सेवा का संदेश देते हैं, राष्ट्र हम सबके लिए सर्वोपरि है। लेकिन इसके नाम पर जनता के ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाकर छलावे से सत्ता में आने वाले लोगों के बहकावे में नहीं आएं। उन्होंने गांधी जी के ग्राम स्वराज की चर्चा करते हुए कहा जो सही अर्थों में विकास की बात करता हो, गांव गरीब किसान और बेरोजगारों के हितों की बात करता हो, उसे कांग्रेस के हाथ मजबूत करें। प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर कटाक्ष करते हुए कहा की क्या मोदी राज्यों में खुद सीएम बनकर अपनी गारंटी पूरी करेंगे। जिनको खुद अपनी पार्टी के सीएम चेहरे तलाशने पड़ रहे हैं। प्रियंका गांधी ने राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों का बखान करते हुए गहलोत के कार्यकाल की सराहना की, और उन्होंने विकास की प्रक्रिया को निरंतर जारी रखने के लिए फिर से कांग्रेस सरकार को दोहराने का आव्हान किया। उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस की 7 गारंटीयों का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लें। इससे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में राज्य सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का वर्णन किया । उन्होंने जनता से फिर कांग्रेस सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा। प्रियंका ने सभा मे चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा, बेगू, बड़ी सादड़ी , कपासन और वल्लभनगर के कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम संबोधन में लिए ।

*हम सब धार्मिक है*
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने कहा कि हम सबके दिल में धर्म व आस्था रची बसी है। धर्म हमेशा ही भाईचारा व अच्छी बातें ही सिखाता है। उन्होने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनको धर्म की बातें चुनाव के समय ही क्यों याद आती है। ये लोग धर्म की बातें सिर्फ स्वार्थ के लिए ही करते है। उन्होने उपस्थित जन समुदाय से अपील की कि आप विकास के मार्ग पर कभी भी भटक नही सकते हो। विकास कभी रूकता नही है और इसलिए कांग्रेस ने भी विकास के लिए कभी कोई प्रयास नही छोडा है।

*प्रदेश सही दिशा में अग्रसर है*
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रदेश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस धरती पर एवं देश पर हम सभी को गर्व है इसलिए अपने अधिकारों को समझों। मैं आपसे आपकी जागरूकता मांगने आई हूं। जागरूकता का परिचय दो और विकास को बाधित होने से बचाने के लिए राजस्थान में पुनः कांग्रेस की सरकार को स्थापित करने में मदद करे। अपने आप को सशक्त बनाना है तो कांग्रेस सरकार को वोट दो। सरकार को जवाबदेही बनाकर विकास, प्रगति, तरक्की व अपना हक मांगो। उन्होने जनता से परम्परा को बदलते हुए पुनः राजस्थान में कांग्रेस सरकार स्थापित करने की अपील की।

*दूरबीन से सीएम चेहरा ढूंढ रहे है*
एआईसीसी की महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के दूरबीन वाले फोटो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे दूरबीन से राजस्थान में सीएम का चेहरा तलाश रहे है। उन्होने चुटकी लेते हुए कहा कि वो पीएम के चेहरे पर राजस्थान में वोट तो ऐसे मांग रहे है जैसे वे प्रधानमंत्री पद छोडकर राजस्थान के सीएम बनेंगे। डायरी का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा वाले नीली पीली डायरी को नही ढूंढ रहे है बल्कि उसके बहाने मुख्यमंत्री के चेहरे को तलाश रहे है।

यहां की योजनाओं को लेकर देशभर में राजस्थान सरकार की चर्चा – सीएम

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले 5 साल में किए गए सरकार के विकास कार्यों का लेखा-जोखा रखते हुए कहा कि लोकतंत्र के उत्सव में कैम्पने के लिए प्रियंका गांधी चौथी बार राजस्थान आई है। उन्होने उदयपुर संभाग में कराये गये विकास कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने पांच साल में मूलभूत सुविधाओं पर ही ध्यान केन्द्रित किया। गहलोत ने उपस्थित जनसमुदाय से अपील की कि शिकायत को दरकिनार करके स्थानीय प्रत्याशी को जिताओं क्योंकि सरकार तभी बनेगी जब स्थानीय प्रत्याशी को जीता कर भेजोंगे। विगत पांच साल में सरकार ने काम में कोई कमी नही रखी है और यहां की योजनाओं को लेकर देशभर में राजस्थान सरकार की चर्चा हो रही है।

पहली बार आई प्रियंका गांधी
कांग्रेस की राश्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को पहली बार चित्तौड़गढ़ आई। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू 1955 में, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी 1979, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी 1988 में तथा कांग्रेस की तत्कालीन राश्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी 1998 चित्तौड़गढ़ में सभा को संबोधित कर चुके है। गत चुनाव में राहुल गांधी भी चित्तौड़गढ़ में सभा को संबोधित कर चुके है।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल