Download App from

Follow us on

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का पलटवार # गांधी परिवार राजस्थान दूरबीन से सिर्फ टाईगर देखने और किसानों की जमींने हडपने आता है – सीपी जोशी

चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़, संजय खाबिया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने चित्तौडगढ़ और डूंगरपुर की चुनावी सभाओं में प्रियंका गांधी, वाड्रा द्वारा दिये गए वक्तव्य पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रियंका को राजस्थान में गहलोत सरकार की तुष्टिकरण की नीति दिखाई नहीं देती, एक धर्म के त्यौंहारों को मनाने के लिए पूरी छूट दी जाती है और दूसरे त्यौंहारों पर प्रतिबंध लगाया जाता है। धर्म की राजनीति कांग्रेस करती है भाजपा सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य को लेकर काम करती है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कांग्रेस ने जनता से सिर्फ झूठे वादे किए जबकि भाजपा ने जो कहा वो किया। कांग्रेस ने झूठे वादे करके सरकार बनाई और सत्ता में आने के बाद अंर्तकलह और कुर्सी की लड़ाई के चलते जनता को किसी प्रकार की राहत नहीं पहुंचाई। किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ, युवाओं को रोजगार नहीं मिला, भ्रष्टाचार चरम पर है, सबसे महंगी बिजली और पेट्रोल-डीजल राजस्थान में है। अब चुनाव के समय फिर से बडे बडे वादे करके प्रदेश की भोली भाली जनता को मुर्ख बना रहें है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर लड़ाई कांग्रेस में है ना कि भाजपा में। राजस्थान में दूरबीन लेकर गांधी परिवार सिर्फ टाईगर देखने और किसानों की जमींनों को हडपने के लिए आता है। प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ जनहित और विकास को देखते है। चुनाव के परिणाम के बाद कांग्रेस को दूरबीन लगाकर अपने विधायक ढूंढने पडेंगे।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल