इंडियन क्रिकेट टीम (टी-20) के कैप्टन हार्दिक पंड्या उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं। हिंदू-क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हो रही शादी में क्रिकेट और बॉलीवुड के स्टार्स के पहुंचे रहे हैं।
तीन दिन चलने वाले फंक्शन में कपल मंगलवार को क्रिश्चियन और बुधवार को हिंदू धर्म के अनुसार शादी करेगा। इस रॉयल वेडिंग में शामिल होने के लिए महेंद्र सिंह धोनी से लेकर दिनेश कार्तिक और कई क्रिकेट सितारे पहुंच रहे हैं।
ये हाई प्रोफाइल वेडिंग उदयपुर की उदयसागर झील के बीच बने फाइव स्टार होटल रैफल्स में हो रही है। इसके लिए मंगलवार को क्रिकेटर दिनेश कार्तिक और पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा भी उदयपुर पहुंचे हैं। अरावली की पहाड़ियों से घिरे इस होटल में सोमवार को भी शादी के कार्यक्रम हुए। वेडिंग को लेकर बीती रात होटल में सजावट का दौर जारी रहा। इसके लिए दिल्ली से डेकोरेशन का सामान और फूल मंगवाए गए हैं। सूत्रों से पता लगा कि सुबह के समय हार्दिक पंड्या अपने परिवार के साथ होटल गार्डन में क्रिकेट खेलते नजर आए।क्रिश्चियन तौर-तरीके से होगी शादी
शादी में व्हाइट थीम रखी गई है। नताशा भी व्हाइट गाउन पहनेंगी। हार्दिक-नताशा की वेडिंग में टीम इंडिया के सितारे और दोनों के फैमिली मेंबर ही शामिल होंगे। तीन दिन चलने वाले फंक्शन की पिछले एक महीने से तैयारी की जा रही है।