Download App from

Follow us on

ग्रामीणों ने टायर जलाकर किया प्रदर्शन:रेलवे फाटक बंद करने के विरोध में 7 दिनों से चल रहा आंदोलन, जमकर की नारेबाजी

उदयपुर के देबारी इलाके में झरनो की सराय में रेलवे फाटक बंद करने के विरोध में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में टायर जलाकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि कई समय से देबारी-चित्तौड़ मार्ग पर अधूरी पड़ी सर्विस रोड, लोहारवाड़ा सकंदर अंडरपास, देबारी पिंडवाड़ा मार्ग पर माताजी खेड़ा नला फला के पास अंडरपास और देबारी झरनो की सराय में आरयूबी बनने तक रेलवे फाटक को बंद नहीं किया जाए। पिछले कुछ दिनों से इसे बंद करने की तैयारी चल रही हैं। ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में अलग-अलग रास्तों पर इकट्ठे होकर प्रदर्शन किया और प्रशासन को चेताया।

देबारी उपसरपंच चंदन सिंह देवड़ा ने बताया कि झरनो की सराय के पास रेलवे फाटक बंद करने से ग्रामीणों में बड़ी परेशानी आ गई है । गांव के लोगों को 4 किलोमीटर घूम कर आना पड़ रहा है, वही स्कूल और आम रास्ता भी यहीं से होकर गुजरता है ऐसे में अब लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है। सर्विस रोड का कार्य भी पूरा नहीं होने से कई हादसे हो रहे हैं। हाईवे अथोरिटी द्वारा कार्य पूरा नहीं होने से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। देवड़ा ने कहा कि कई बार इस बारे में प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत करा दिया फिर भी किसी तरह की परेशानियों से निजात नहीं मिली हैं।पिछले 7 दिनों से चल रहे इस आंदोलन के बाद सोमवार को ग्रामीणों ने रोड कर प्रदर्शन किया। जिंक स्मेल्टर उपसरपंच दुल्हे सिंह देवडा ने कहा कि प्रशासन जल्द ग्रामीणों की मांग मान लेता है तो ठीक है अन्यथा उग्र आंदोलन होगा । इस प्रदर्शन के दौरान देबारी जिंक स्मेल्टर बिछड़ी के जनप्रतिनिधियों के साथ सैकड़ों लोग मौजूद थे । इस दौरान स्कूली छात्रों ने भी रेलवे की फाटक को बंद नहीं करने की मांग को लेकर ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन में मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने रोड पर टायर जलाकर जमकर आक्रोश जताया।
Darshan-News
Author: Darshan-News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल