घटना में प्रयुक्त मारुति 800 व मोटरसाइकिल सहित चोरी गई अल्टो बरामद
चित्तौड़गढ़। बेगू के जोगणिया माता स्थित एक होटल से 19 जनवरी की रात्रि को अल्टो कार चोरी के मामले में बेगू थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई अल्टो कार बरामद कर ली, वहीं घटना में आरोपियों द्वारा प्रयुक्त की गई मारुति 800 व पल्सर मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि 19 जनवरी को बेगू थाने के जोगणिया माता निवासी बद्री लाल पुत्र घासी लाल रेबारी की होटल के बाहर से रात्रि को अज्ञात बदमाश उसकी कार अल्टो चुरा कर ले गए थे। थाना बेगू पर वाहन चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामले में त्वरित कार्यवाही करने हेतु रमेशचन्द्र स.उ.नि. के नेतृत्व मे कानि गोविन्दराम, धर्मेन्द्र, भागीरथ, महेन्द्र सिंह व विष्ण् कुमार की टीम गठित की गई। टीम द्वारा सम्पति सम्बन्धी अपराधो मे चालानशुदा अपराधियों मण्डावरी, पाडावास, जोधापटेल की खेडी, रायता, रायती व जिला भीलवाडा के बिजौलिया ,माण्डलगढ़, बिगोद, पुर, आसिन्द के संदिग्धो से पूछताछ की गई। घटनास्थल व टोल नाका के C.C.T.V.फुटेज चैक किये गये । मामले में दो संदिग्ध को डिटेन कर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात करना कबूला। जिस पर आरोपी कोटडी थाना पुर जिला भीलवाडा निवासी 19 वर्षीय भेरूलाल पुत्र राजु लोहार व ब्राहमणों की सरेरी थाना आसिन्द जिला भीलवाडा निवासी 20 वर्षीय धीरज पुत्र राजेश लोहार को गिरफतार कर उनके कब्जे से चोरी गई अल्टो कार को कोटडी चौराया बाईपास पुलिया भीलवाडा के पास से व अपराध मे प्रयुक्त कार मारूति सुजुकी 800 को कोटडी थाना पुर जिला भीलवाडा से तथा वारदात मे प्रयुक्त मोटर साईकिल पल्सर को मेनाल के जंगल से बरामद किया गया।
मामले मे फरार आरोपीगण (1)धीरज पिता राजेष जाति लोहार निवासी ब्राहमणों की सरेरी थाना आसिन्द जिला भीलवाडा (2) लालसिंह पिता प्रेमसिंह जाति राजपुत निवासी कोटडी थाना पुर जिला भीलवाडा की तलाष जारी है।
अल्टो कार चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
- RISHABH JAIN
- February 14, 2023
- 9:23 pm
- No Comments
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023