डूंगला (ऋषभ जैन)। श्री महावीर एलवा मां गौशाला एवं तीर्थ डूंगला में बुधवार को नरेंद्र कुमार हार्दिक मेहता निवासी डूंगला की ओर से स्वर्गीय कुंदन मल मेहता की पुण्य स्मृति में गौ माता को सवा तीन क्विंटल की लापसी का भोग लगाया एवं एक ट्रिप हरी घास खिलाई गई।
गौशाला परिवार की ओर से उत्सव कुमार भाणावत अध्यक्ष एवं दुर्गा शंकर शर्मा कोषाध्यक्ष द्वारा लाभार्थी परिवार का स्वागत एवं अभिनंदन किया।