भाजपा पार्षदों ने जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल से लगाई गुहार
डूंगला (जीवन सिंह गौड़) I सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ीसादड़ी में रंगीन सोनोग्राफी मशीन नहीं होने से मरीजों एवं प्रसूताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है I भाजपा पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल से मुलाकात कर जल्द रंगीन सोनोग्राफी मशीन लगाने की गुहार लगाई I नगर पालिका पार्षद धनपाल मेहता ने बताया कि रंगीन सोनोग्राफी मशीन के अभाव मे प्रसूता महिलाओं को उदयपुर, भींडर, छोटीसादड़ी जाना पड़ता है I जिससे यहां के आदिवासी बहुल क्षेत्रों से आने वाली प्रसूताओं को बाहर जाने के कारण उनके परिवार को शारीरिक एवं आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ ही समय पर सुविधा के अभाव से पूरा इलाज कराने में असमर्थ रहते हैं I पार्षद धनपाल मेहता ने बताया कि प्रतिदिन काफी प्रसूता महिलाओं को रंगीन सोनोग्राफी के लिए बाहर जाना पड़ता है यहां पर पुरानी ब्लैक एंड वाइट छोटी सोनोग्राफी मशीन से सही ढंग से जांच नहीं हो पाती है जिससे प्रसूता महिलाओं के परिवार को 2500 से 4000 रुपए तक का खर्च वहन करना पड़ता जिससे ऐसे बहुत से परिवार है जो इतना खर्च वहन करने में असमर्थ रहते हैं I
यहां पर डिलेवरी के लिए छोटीसादड़ी, धरियावद, लसाडिया, बोहेड़ा, बानसी, डूंगला, चिकारड़ा, निकुभ, कानोड़ सहित क्षेत्रों से यहां पर इलाज कराने के लिए आते हैं I पार्षदों ने जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल से मिलकर रंगीन सोनोग्राफी मशीन लगाने की मांग की है साथ ही आधारभूत सुविधाओं को बढ़ाने का भी आग्रह किया I भाजपा पार्षदों ने जिला कलेक्टर से डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरने का अनुरोध किया I पार्षद धनपाल मेहता ने बताया कि यहां प्रतिदिन 700 -800 मरीज जाते हैं, बड़ीसादड़ी विधानसभा का बड़ा हॉस्पिटल है साथ ही यहां फिजिशियन, सर्जन, ऑर्थोपेडिक एवं अन्य डॉक्टरों एवं नर्सिंग कर्मियों की कमी है उन रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए ताकि यहां के मरीजों को उदयपुर, चित्तौड़गढ़ नहीं जाना पड़े I प्रतिनिधिमंडल में भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष पुष्कराज माली, पार्षद जगदीश कंडारा, दीपक नाहर, धनपाल मेहता, पार्षद प्रतिनिधि ललित चौधरी, भरत गाड़िया लोहार मौजूद रहे I
कलेक्टर साहब सोनोग्राफी की मशीन लगवा दो, मरीजों को उठानी पड़ रही है परेशानी
- RISHABH JAIN
- February 19, 2023
- 10:07 am
- No Comments
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023