रिपोर्टर (भगवान लाल शर्मा)
केदारिया:- रविवार को विहिप बजरंग दल की जिला बैठक सिंहाड़ बालाजी आश्रम में जिला मंत्री रमेश जी सांगावत के सानिध्य में हुई । जिसमें संगठन द्वारा आने वाले एक महीने में हर खण्ड स्तर पर षष्ठी पूर्ति कार्य योजना के अंतर्गत समिति बनाने का संकल्प लिया । धर्म रक्षा शुल्क निधि , परिषद वर्ग , गौरक्षा तथा लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं को लेकर बजरंग दल द्वारा प्रत्येक गांव में मातृशक्ति दुर्गावाहिनी को लव जिहाद से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देने का संकल्प लिया । महंत श्री ईश्वरदास जी ने धर्म संस्कृति और देशप्रेम सम्बन्धी जानकारी दी ।
बैठक में विशेष सम्पर्क प्रमुख भंवर लाल कानावत , सेवा विभाग हिम्मत भट्ट , बलोउपासना प्रमुख प्रमोद सोनी , सत्संग प्रमुख सोहन दास जी वैष्णव , समरसता प्रमुख कालुलाल टेलर , वल्लभनगर प्रखंड अध्यक्ष सुरेश लखमावत , बजरंग दल जिला सह संयोजक रमेश वैष्णव , श्रवण सिंह रावत भिण्डर प्रखंड बजरंग दल संयोजक भरत सोनी तथा सिंहाड़ खण्ड से वेणीराम सालवी , हिम्मत दास वैष्णव , बबलु वेद , नरेन्द्र सिंह सारंगदेवोत , रोहित लोहार , विजय सिंह सारंगदेवोत,दिलीप सालवी, दिनेश कुमार मीणा , शंकर लाल मीणा , और आसपास के गांवों से बहुत से युवा उपस्थित रहे