अलवर. राजस्थान (Rajasthan News) के अलवर (Alwar News Today) में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. पिता ने बहू से अवैध संबंधों के चलते अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, कारोबारी पिता अपनी बहू से मिलने रात को आया था. इस दौरान बेटे ने पति को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. इस बात से युवक काफी नाराज हो गया और गुस्से में अपने कमरे में चला गया. बेटे की इस हरकत से ससुर और बहू डर गए. फिर दोनों बेटे का पीछा करते उसके कमरे में पहुंचे. पुलिस का कहना है कि ससुर और बहू ने मिलकर रस्सी से युवक का गला दबाया और उसकी हत्या कर दी. पूरा मामला अलवर के बहरोड़ का है.
अलवर जिले के बहरोड़ में 3 दिन पहले हुई व्यापारी की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी उसके को पिता को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि बहू और ससुर को बेटे ने संदिग्ध अवस्था देख लिया था. इसके बाद दोनों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया था.