भदेसर (शेलेन्द्र जैन)। नपानिया पी ई ई ओ अधीनस्थ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बुधपुरा की एसएमसी का जिला स्तर पर श्रेष्ठ एसएमसी में चयन होने के कारण झालावाड़ जिले की गरोत (भवानी मंडी ) बालोर (सुनेल) मंडावर (झालरापाटन) घाटोली (अखलेरा) एसडीएमसी सदस्यों द्वारा कार्यक्रम अधिकारी राकेश मीणा के नेतृत्व में मंगलवार को बुधपुरा स्कूल का भ्रमण कर एसएमसी द्वारा किए गए कार्यों का अवलोकन कर अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक नारायण लाल कुमावत तथा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान द्वारा सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। नपानिया पी ई ई ओ श्यामलाल लुहाडिया ने एसएमसी द्वारा किए गए कार्यों का वर्णन किया। भदेसर संदर्भ व्यक्ति नारायण सिंह राठौड़ ने एसएमसी सदस्यों की विद्यालय में भूमिका का वर्णन किया।
इस अवसर पर बुधपुरा के नेपाल सिंह, विजय सिंह, अमरचंद भील, बसंती बाई तथा झालावाड़ भ्रमण दल के 45 सदस्यीय दल में अकलेरा आरपी कालू लाल, सुनेल से श्यामलाल, भवानी मंडी से पीरुलाल तथा बकानी उपखंड से बनवारी लाल केआरपी रामचंद्र तथा रामावतार यादव एवं सदस्य उपस्थित थे। स्थानीय विद्यालय के अध्यापक बालू लाल सालवी, सतीश कुमार, पूनम कुमारी तथा मीना सामरिया तथा राजमल भील द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।