Download App from

Follow us on

कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता शिविर 10 मार्च को

चित्तौड़गढ़। जिला रोजगार कार्यालय, चितौडगढ द्वारा आयोजित (अन्य सहभागी जिला उद्योग केन्द्र, आईटीआई एवं आर.एस.एल.डी.सी चित्तौड़गढ़) के संयुक्त तत्वावधान में 10 मार्च को प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक एक दिवसीय कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता शिविर, ग्रामीण हाट बाजार, कीर खेड़ा, चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया जा रहा है।
उक्त शिविर में निजी क्षेत्र के आयोजकों द्वारा उपस्थित बेरोजगार आशार्थियों का साक्षात्कार लेकर मौके पर ही रोजगार का प्रारम्भिक अवसर प्रदान किया गया। इसके साथ ही विभिन्न स्वरोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी जिला उद्योग केन्द्र, चित्तौड़गढ़ अग्रणी जिला प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, चित्तौड़गढ़ द्वारा मौके पर प्रदान की जायेगी।
जिला रोजगार अधिकारी मोहित सिंह शेखावत ने बताया कि जिले के ऐसे युवा जो, निजी क्षेत्र में कार्य करके आत्मनिर्भर होने एवं अपना भविष्य उज्जवल बनाने की इच्छा रखते है, के लिए निजी क्षेत्र के नियोजक के यहां लगभग 1100 रिक्तियां उपलब्ध है। इच्छुक बेरोजगार युवा, जिनकी आयु आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य हो व आठवी पास, सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी, स्नातक, स्नातकोत्तर पास, सभी व्यवसाय में आईटीआई पास (फिटर, विधुतकार, कारपेंटर, मेसन, फायरमैन, डीजल मैकेनिक, ऑटोमेकेनिका, आटो इलेक्ट्रिशियन, रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कंडीशन मैकेनिक, वेल्डर तथा टर्नर के व्यवसाय), डिप्लोमा+बीटेक पास इत्यादि के लिए, साथ ही शारीरिक एवं मानसिक फीट होना अनिवार्य है। जो बेरोजगार युवा इस भर्ती का लाभ लेना चाहते है वे उक्त दिनांक को अपनी योग्यताओं के मूल दस्तावेज एवं पैन कार्ड/आधार कार्ड/वोटर आईडी/ राशन कार्ड / मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण इत्यादि की प्रतिलिपि एवं सीवी या रिज्यूम साथ लावे।
उक्त शिविर में देश या राज्य का कोई भी आशार्थी भाग ले सकता है।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल