उदयपुर में खेरवाडा के मोथली में गुरुवार रात को कार और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर के तुंरत बाद बाइक में आग लग गई। थोड़े देर बाद ही बाइक काफी हद तक जल गई। घटना के तुरंत बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसके बाद पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात कनबई के मेघवाल बस्ती निवासी एमिल पुत्र विक्टर गमेती और आशीष पुत्र सूरजमल खराड़ी निवासी भोमटावाडा बाइक से मोथली होते हुए खेरवाडा जा रहे थे।
तभी खेरवाडा की ओर से सामने से आ रही कार से बाइक की टक्कर हो गई। हादसे के बाद बाइक में आग लग गई। वही हादसे में बाइक सवार एमिल गमेती और आशीष खराड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर हैड कांन्स्टेबल ताराचंद, राकेश कुमार, कांस्टेबल अनुज मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। दोनो मृतकों के शवों को खेरवाडा मोर्चरी में रखवाया। जिनका शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।