भदेसर (शेलेन्द्र जैन)। आसावरा विद्यालय में शिक्षाविदो व ग्राम वासियों का होली मिलन समारोह एवं एसडीएमसी की बैठक आयोजित की गई।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आसावरा में पंचायत समिति सदस्य मदन पुरी के मुख्य आथित्य, एसएमसी अध्यक्ष भगवती लाल भील, कार्यवाहक संस्था प्रधान श्यामसुंदर आचार्य की संयुक्त अध्यक्षता तथा पूर्व पंचायत समिति सदस्य उदय लाल जाट, हरिकिशन मेनारिया, मांगीलाल मेनारिया, चतर सिंह, प्रहलादराय, सुखवाल, मूल सिंह चौहान, मदनलाल आमेटा, अयूब हुसैन नीलगर, अनिक्षीत श्रीवास्तव के विशिष्ट आतिथ्य में शिक्षाविदो व ग्राम वासियों का होली मिलन समारोह एवं एसडीएमसी की आम बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय प्रभारी धनराज मेनारिया ने बताया कि बैठक में विद्यार्थियों के बैंक खाते खुलवाने, बाल गोपाल दुग्ध योजना, राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम, छात्रवृत्ति आदि योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक को नाथू लाल मेनारिया, हीरालाल जैन पूर्व व्याख्याता, बालू लाल मेनारिया, पारस गिरी आदि ने संबोधित किया। संचालन हीरालाल जैन ने किया जबकि जीवराज जाट ने आभार व्यक्त किया।