MOHAN DAS VERAGI
मंगलवाड़ थाना क्षेत्र मेें गत रात्रि बदमाश टोल नाके पर खुलेआम करीब ₹200000 की नगदी लूट की वारदात को अंजाम दे गए। बदमाश लगभग आधा दर्जन बताए गए हैं जो कि अचानक कार चालक से भिड़ गए और नगदी लूटकर ले गए। वारदात लूट का शिकार व्यक्ति अपने पुत्र के साथ उदयपुर से बोलेरो खरीदकर निम्बाहेड़ा लौट रहा था कि अचानक मोरवन टोल नाके पर आधा दर्जन लोग उसके पुत्र से भिड़ गए जब वह उनके पास पहुंचा तो उसके साथ विवाद करते हुए उसकी जेब से नकदी निकाल ले गए। इस संबंध में पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी गई। वारदात के तरीके को देखते हुए टोल कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध मारी जा रही है निम्बाहेड़ा निवासी बाबू भाई द्वारा रिपोर्ट दी गई है।
पीडि़त ने रिपोर्ट में बताया कि वह गाडिय़ों की खरीद फरोख्त का काम करते है। इसी सिलसिले में कल उदयपुर एक बोलेरो कार खरीदने के लिए गए थे। वहां पर संबंधित व्यक्ति को 50 हजार रूपये नगदी के अलावा ऑनलाईन ट्रांजेक्शन कर बोलेरो खरीद ली और अपनी गाड़ी पुत्र को देते हुए खुद ही बोलेरो लेकर निंबाहेड़ा के लिए रवाना हो गए रात करीब 8:00 बजे वे लोग मोरवन टोल नाके पर पहुंचे l उनका पुत्र आगे था ऐसे में वे अपनी गाड़ी से उतरे और टोल कर्मचारियों से दोनों ही गाड़ियों की पर्ची काटने की बात कहते हुए केबिन पर पहुंच गए इस बीच लगभग आधा दर्जन लोग अचानक वहां आ धमके और उनकी पुत्र से भिड़ गए अचानक हुए इस घटनाक्रम को लेकर जब वे अपने पुत्र के पास पहुंचे तो बदमाशों ने उनके साथ धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी । इसी दौरान बदमाश उनकी जेब से ₹200000 की नकदी निकाल भाग खड़े हुए हालांकि उन्होंने उनका पीछा भी किया लेकिन वह लोग हाथ नहीं आए । उस समय टोल नाके पर कर्मचारी भी थे लेकिन किसी ने भी बचाव का प्रयास नहीं किया। इसे देखते हुए वारदात में टोल कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। प्रारंभिक तौर पर पुलिस द्वारा उदयपुर से ही बाबू भाई की रैकी होने की आशंका जताई गई है। वह गाड़ी खरीद के लिए नगदी लेकर गए थे जहां खरीद फरोख्त के दौरान किसी की नजर पड़ गई और वे लोग उदयपुर से ही बाबू भाई के पीछे लग गए। फिलहाल पुलिस द्वारा टोल नाके से सीसीटीवी फुटेज निकाले गए उनके आधार पर बदमाशों को स्कैनिंग करने की कोशिश की जा रही है।