चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप में पशुआहार की आड़ में परिवहन कर ले जा रही 11 लाख रुपये की अवैध देशी शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि शनिवार को थानाधिकारी सदर हरेन्द्रसिंह सोदा पु.नि. के निर्देश पर एएसआई सुरेन्द्र सिंह, हेड कानि जगदीश चन्द्र, कानि हेमव्रत सिंह, बलवंत सिंह, सुरेन्द्र पाल, भजन लाल व मुकेश द्वारा हाईवे रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी।
नाकाबन्दी के दौरान एक पिकअप को रुकवा कर चैक किया तो पीकअप के अन्दर अवैध देशी शराब के कुल 300 कार्टुन रोयल क्लासीक विस्की की भरी मिली। उक्त अवैध देशी शराब व पिकअप को जब्त कर आरोपी पुराने हॉस्पीटल के पिछे बार्ड नम्बर 17 मांगरोल थाना मांगरोल जिला बांरा हाल नेहरू चिल्ड्रन स्कुल के पास दादाबाडी कोटा थाना दादाबाडी जिला कोटा निवासी 23 वर्षीय तेजकरण पारेता पुत्र रामकल्याण पारेता व पुलिस चौकी के पास रामगढ थाना किशनगंज जिला बांरा निवासी 30 वर्षीय महावीर धानुक पुत्र श्याम लाल बांसफोड को गिरफ्तार किया गया है।