Download App from

Follow us on

राजसमंद टीम द्वारा किया गया डूंगला ब्लॉक के श्रेष्ठ विद्यालय का अवलोकन.. ग्रामीणों सहित विद्यालय परिवार ने किया स्वागत

डूंगला। दर्शन न्यूज़ (रवि श्रीमाली) स्टार प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के आदेशानुसार जिले की श्रेष्ट smc राप्रावि हरनाथ पूरा का अवलोकन राजसमन्द जिले के एक दल के द्वारा अवलोकन किया गया। जिसमे राउमावि साथ ही राउमा बिनोता, राउप्रावि डिप्टी, रा उ प्रा वि शास्त्री नगर देवगढ़ एवं रा उ प्रा वि सोनियाणा के लगभग 100 सदस्य बस द्वारा उपस्थित हुवे।

उपस्थित सभी सदस्यों का गांव वालों के द्वारा गांव के बाहर से ही डीजे से स्वागत करते हुए मुख्य मार्ग से जुलूस निकाला और विद्यालय तक पहुंचे विद्यालय में के मुख्य द्वार पर विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सभी को तिलक लगाकर गुड खिलाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एवं सभी को उपरना पहनाया कार्यक्रम में विद्यालयों की बालिका द्वारा स्वागत गीत आयो रे शुभ दिन आयो रे पर नृत्य प्रस्तुत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता cbeo प्रतिनिधि छगन लाल पुरोहित प्रधानाचार्य द्वारा की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजसमंद के कार्यक्रम अधिकारी रुपेश पालीवाल एवं कमलेश AAO रहे कार्यक्रम के दौरान गांव के भामाशाह द्वारा इस कार्यक्रम हेतु एक लाख पंद्रह हजार रुपये का एवं पांच पंखे भी भेट किए।
विद्यालय की व्यवस्था को देख कर देवगढ़ के SMC अध्यक्ष द्वारा विद्यालय परिवार को 1100 रुपये का सहयोग दिया। सभीने smc सदस्यों के साथ बेठक कर उनके अच्छे कार्यों पर प्रकाश डाला।
गॉव वाले कि तैयारियां की सराहना की
प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश रोलनिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य हजारीलाल राउमा वि आलोद, श्रीलाल अहीर पूर्व सरपंच, भेरू लाल जाट सहकारी समिति अध्यक्ष, हेमराज मीणा सरपंच, नारायण जाट उपसरपंच, चंपालाल ओड एसएमसी अध्यक्ष, मोहन अहीर, ऊँकार लाल अहीर, दुर्गा शंकर सालवी, कैलाश लोहार,कालू मेघवाल, रुस्तम खान, ब्लॉक एमआईएस दीपेश कुमार जारौली आदि उपस्थित रहे मंच का संचालन अजीत कुमार जारौली द्वारा किया गया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल