रिपोर्टर -अभिषेक धींग कानोड़
कानोड़ कोर्ट परिसर में काला जी गोरा जी बावजी जी के मंदिर के पास एक युवक ने पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।व्यक्ति की पहचान प्रतापगढ़ जिले के धरियावद तहसील के समीप भोजपुर के पास जिया खेडा के धनजी के पुत्र हुरजी के रूप में की गई है कोर्ट परिसर से बाहर चाय की दुकान चलाने वालों ने बताया कि यह व्यक्ति पिछले तीन दिन से इसी कोर्ट परिसर के आसपास चक्कर लगा रहा था पेड़ पर फांसी लगाई जाने के उपरांत तुरंत स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद कानोड थाना प्रभारी मनीष खोईवाल द्वारा तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है तथा शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय में भिजवा दिया गया है उनके आत्महत्या करने का कारण भी अभी पता नहीं चल पा रहा है। युवक की आयु लगभग 36 साल बताई जा रही है युवक के भाई ने बताया की हुरजी पिछले दो महीने से अपने घर से लापता था। उसके परीवार किसी प्रकार की जानकारी नहीं थी कि वह कहां रह रहा है हुरजी के आत्महत्या करने के बाद परिवार में शौक माहौल है।