डूंगला। कस्बे में स्थापित उपखंड क्षेत्र के सबसे बड़े एवं एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चार चिकित्सकों की नियुक्ति होने के बाद अब कुल कार्यरत चिकित्सक 9 हो गए हैं। इसके साथ ही अब चिकित्सकों की तो पूर्ति हुई है लेकिन जर्जर भवन के चलते भवन की दरकार है।
चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. माधव सिंह मीणा ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चार चिकित्सकों का पद स्थापन किया है जिसमें फिजीशियन डॉ. ओमप्रकाश, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राहुल नाराणीवाल, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय मीणा ऐवं एक अन्य डॉ राहुल की नियुक्ति की गई हैं एवं उन्होंने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। इसके साथ ही पूर्व में यहां पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. माधव सिंह के अलावा दंत चिकित्सक वर्षा यादव सहित डॉ. पूजा आकरे, डॉ. लता चौधरी एवं डॉक्टर जीवन सिंह कार्यरत है। इस प्रकार कुल 9 चिकित्सक कार्यरत है।
इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंगलवाड़ में डॉक्टर पंकज कीर एवं डॉक्टर मुसरिक अहमद फिजीशियन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकारड़ा में डॉ. सत्यनारायण फिजिशियन व डॉक्टर यतीन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संख्या संगेसरा में डॉ. रोहित की पोस्टिंग हुई है।
इधर अब यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की पूर्ति हुई है लेकिन भवन की कमी होने से यहां आने वाले मरीज एवं परिजन परेशान हैं। यहां पूर्व में संचालित चिकित्सालय भवन जर्जर अवस्था में हो गया था जिसके चलते इसे अन्यत्र चलाने के आदेश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दिए गए थे जिसके बाद यहां बने चिकित्सकीय आवासों में यह चिकित्सालय संचालित हो रहा है। लेकिन यहां भवन की कमी होने से चिकित्सकीय कार्य प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही यहां चिकित्सालय भवन के लिए जमीन आवंटित करने नवीन भवन बनाने की मांग की है।
डूंगला में हुई इतने चिकित्सकों की नियुक्ति, चिकित्सकों की संख्या बढ़ी
- RISHABH JAIN
- March 12, 2023
- 12:51 pm
- No Comments
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023