भीलवाड़ा। अहिंसा भवन में सयुंक्त होली चातुर्मास पर आयोजित विशाल जन समूह मे श्रावक श्राविकाओं को सम्बोधित करतें हुए राष्ट्र संत कमल मुनि कमलेश ने कहा कि सच्चा साधक वही जो अपनी गलतियों की पर पश्चाताप करे और दुसरों मे अवगुण नही निकालने वाला पुरूष सच्चा साधक बन सकता है। तथा मानव बनकर मानव से प्यार करने वाले व्यक्ति को परमात्मा का साक्षात्कार हो सकते है पर दिखावटी प्रदर्शन करने वाला व्यक्ति धनवान और बलवान क्यों न हो वह जीवन मे कभी सुख को प्राप्त नही कर सकता है।
इस दौरान आचार्य सुर्दशन लाल महाराज ने कहा कि महापुरुषों की निंदा करने वाले व्यक्ति समाज का तो दुश्मन है ही उसे भगवान के वहां पर भी क्षमा और शरण नही मिल सकती है । क्योकि संत किसी व्यक्ति विषेश के नही होते है वह सबके होते है। मेवाड़ गौरव रविन्द्र मुनि ने कहा कि संत समाज कि धरोहर है। इनकी रक्षा करना संघ और समाज का धर्म ही नही कतृव्य है तभी जिनशासन कि रक्षा हो पायेगी।
संत भव्य दर्शन, साध्वी विनयप्रभा ने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि धर्म मे गतिरोध पैदा करने वाला व्यक्ति कभी किसी का सगा नही हो सकता है। अहिंसा भवन के संरक्षक हेमन्त आंचलिया, अध्यक्ष अशोक पोखरना ने जानकारी देते हुये बताया कि इस दौरान विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी, पूर्व विधायक विवेक धाकड़, पूर्व सभापति मंजु पोखरना, विजयनगर नगरपालिका चैयरमेन सचिन सांखला, अखिल भारतीय नानक संम्रदाय के अध्यक्ष रमेश खिवेसरा, अनिल लोढ़ा, अशोक बापना, चैन्नाई संघ के जिनेन्द्र रांका, शांति भवन के अध्यक्ष महेन्द्र छाजेड़, मंत्री राजेन्द्र सुराणा, बड़ामहुआ से बाबूलाल नगावत, कुशलसिंह बूलिया, हिम्मत बापना, लक्ष्मणसिंह पौखरना, हरीश खटोड़, निहालसिंह लोढ़ा, धनराज मंडिया आदि सभी अतिथियों ने सभा मे विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम संचालन करते हुये सुशील चपलोत ने बताया कि त्रिवेणी संगम समारोह मे चैन्नाई मुम्बई बैगलोर गुलाबपुरा बिजयनगर, कवलियास, मसूदा ब्यावर, पिसांगन, लाडपुरा आदि क्षैत्रो के हजारों श्रावको की उपस्थिति मे आचार्य सुदर्शनलाल महाराज के अनेकों क्षेत्रो के श्री संघो ने चातुर्मास की विनतीया रखी जिस पर सुदर्शनलाल म.सा ने अपना वर्ष 2023 का बड़ामहुआ नंदन वन चातुर्मास घोषित किया और अहिंसा भवन पधारे संतो मे कमल मुनि कमलेश आचार्य सुदर्शनलाल रविन्द्र मुनि आदि ने होली का महामंगल पाठ दिया।