Download App from

Follow us on

तालाब में डूबे दो मासूम:एक का पैर फिसला,तो दूसरा बचाने के लिए कूदा, दोनों की मौत

कपासन के पास भूपालसागर थाने क्षेत्र के गांव जाशमा के मजरा भगवानपुरा में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तीन बच्चे तालाब के बाद शौच के लिए गए थे। जहां तालाब में एक बच्चे का पैर फिसल गया। जिसे बचाने की कोशिश में दूसरा बच्चा भी पानी में डूब गया। इस दौरान तीसरे बच्चे ने शोर किया तो लोगों को इसकी जानकारी मिली। जाशमा सरपंच देवीलाल लोहार ने बताया कि जाशमा के मजरा गांव के भगवान पुरा में दोपहर 3 बजे शौच के लिए गए भगवानपुरा के राजू (15) पुत्र रतन जाट, कार्तिक(10)पुत्र नारायण सुथार की डूबने से हुई मौत हो गई।

शौच के लिए तालाब के पास गए थे तीनों
सरपंच ने बताया कि राजू,कार्तिक और कार्तिक का छोटा भाई चेतन तीनों शौच के लिए तलाब के पास गए। जहां तालाब में राजू का पांव फिसलने से वो पानी में जा गिरा। जिसे बचाने के लिए कार्तिक पानी में कूद गया, लेकिन दोनों को तैरना नहीं आता था। जिससे दोनों पानी में डूब गए। दोनों को डूबता देख चेतन ने शोर शराब किया। जिस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों की तलाश शुरू की। इस दौरान नाव का सहारा भी लिया गया।

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
सूचना पर भूपालसागर थाने से भगवती लाल पालीवाल जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। इस पर मोनू खान,गिसु जाट, सम्पत जाट,किशन सहित ग्रामीणों ने दोनो की तालाब में तलाश शुरू की। जिसके बाद करीब 45 मिनट बाद दोनों को बाहर निकालकर कपासन लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान डीएसपी गीता चौधरी,भूपालसागर नायब तहसिलदार राकेश नामधार अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

परिजनों को किए सुपुर्द
इसके बाद पुलिस ने दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए। जानकारी के अनुसार राजू 9वीं कक्षा में पड़ता है। वहीं कार्तिक चौथी कक्षा का छात्र है। दोनों की एक-एक छोटे भाई हैं। राजू के पिता खेती-बाड़ी के साथ आइसक्रीम का काम करते हैं। कार्तिक के पिता भी पुश्तैनी काम के साथ खेती-बाड़ी कई कार्य करते हैं।

Darshan-News
Author: Darshan-News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल