कानोड़। नगर में श्री केसरिया जी जैन मंदिर गांधी चौक में 15 मार्च बुधवार को स्नात्र पूजा एवं ध्वजा परिवर्तन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मंदिर मंडल के कोषाध्यक्ष भरत जारोली के अनुसार कार्यक्रम दोपहर एक बजे से स्नात्र पूजा के साथ आरंभ होंगे जो कि प्रभू ईच्छा तक चलेंगे।