निम्बाहेड़ा। हिन्दू नववर्ष उत्सव आयोजन को लेकर सोमवार को भाजपा नगर मण्डल कार्यकारिणी पदाधिकारियों की बैठक भाजपा अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
भाजपा प्रवक्ता कमलेश बनवार ने बताया कि बैठक में नव नियुक्त पदाधिकारी का स्वागत कर आगामी 23 मार्च को नववर्ष उत्सव एवं शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने हेतु कार्य का विभाजन किया गया। बनवार ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर पीले चावल दे पत्रक वितरण कार्य एवं प्रत्येक परिवार को शोभायात्रा में आने हेतु आग्रह करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मण्डल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी के साथ मण्डल उपाध्यक्ष वर्षा कृपलानी, देवकरण समदानी, विमल कोठारी, गोपाल पंचोली, प्रहलाद राजोरा, अतुल सोनी, नरेश आमेटा, मण्डल महामंत्री पारस जैन, नगर मंत्री कैलाश अहीर, कमलेश बनवार, कालू सेन, विक्की कुमावत, कमलेश बुनकर, सोशल मीडिया प्रमुख सुनील चाष्टा, प्रचार प्रमुख सतीष बाबेल सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।