उदयपुर के सविना स्थित लोहार कॉलोनी में मंगलवार रात को पति ने मामूली कहासुनी के बाद गुस्से में अपनी पत्नी के सिर पर गैस सिलेंडर मारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। वहीं खुद ने भी गर्दन पर कटर चलाकर सुसाइड का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है।
लोहार कॉलोनी में नंदलाल शर्मा के मकान की पहली मंजिल पर यह घटना हुई। मकान में एक कमरा किराए पर लेकर निवास कर रहे झालिया खेड़ा, भीलवाड़ा निवासी बाबूलाल सुथार ने अपनी पत्नी सोनू सुथार (22) के सिर पर गैस सिलेंडर मार दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका बूंदी जिले के ओवन गांव की रहने वाली थी। एक साल पहले ही इनकी शादी हुई थी।
सुबह से शाम तक बंद था कमरा तो दरवाजा खटखटाया
मकान में किराए पर रह रहे लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतका सोनू सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे छत पर आई थी और संपतकुमारी से बातचीत कर रही थी। उसकी बातों के दौरान किसी को ऐसा नहीं लगा कि दंपती में किसी बात को लेकर विवाद है। इसके बाद सभी छत से नीचे आ गए और मकान मालिक का परिवार खाना खाकर सो गया। वहीं सोनू भी अपने कमरे में चली गई। मंगलवार सुबह से लेकर शाम चार बजे तक सोनू के कमरे से कोई हलचल और उसके बाहर नहीं आने पर मकान मालिक ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर उनकी चिंता बढ़ गई।
खिड़की तोड़कर देखा तो लहुलूहान हालात में दिखी पत्नी
काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर मकान मालिक एवं किराएदारों ने कमरे की खिड़की को तोड़ा और अंदर देखा, जहां आरोपी बाबूलाल एक कौने में सोया दिखा, लेकिन उसकी पत्नी कहीं नहीं दिखी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, जहां से थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने खिड़की से ही अंदर झांका। जहां सोनू दरवाजे के पीछे लहुलूहान हालत में दिखी। इसके बाद अंदर जाकर सोनू को हिलाया, लेकिन उसकी सांसें थम चुकी थी। पुलिस ने शव को मोर्चरी पहुंचाया है, जहां बुधवार को उसका पोस्टमार्टम होगा।