एक माता अपने बड़े पुत्र अशोक के विरूद्व धोखाधडी का प्रकरण दर्ज कराया है जानकारी के अनुसार भगवन्ती दवे पत्नी श्री मोहन लाल दवे, निवासी 14, गज सिंह जी की बाड़ी, सिसारमा रोड, पुलिस थाना अम्बामाता उदयपुर राजस्थान ने रिर्पोट देकर बताया की यह कि मुझ प्रार्थीया ने आईसीआईसीआई बैंक से एक लाईफ इन्सोरेन्स पॉलिसी करवाई थी जिसमें दिनांक 20/07/2020 को मेरे पति और मेरे जोईन्ट खाते में 8,19,275 रूपये आये। जिसकी जानकारी मेरे बड़े बेटे अशोक कुमार, निवासी सूर्या नगर विखरोली, वेस्ट मुम्बई, महाराष्ट्र को अपने पिता के फोन के मैसेज से लग गई कि मेरे खाते में मेरी पॉलिसी के 8,19,275 रूपये आये है। इस बात की जानकारी होने के बाद मेरा बड़ा बेटा अशोक अगले ही दिन मेरे घर पर आ गया और मुझे अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में बहला फुसला कर मुझे कहा कि आपका यह पैसा एक और पॉलिसी में लगा देता हूँ नहीं तो उक्त पैसा खर्च हो जायेगा आपको अच्छा मुनाफा देने वाली पॉलिसी में पैसा लगवा देता हूँ और मुझ पर दबाव बनाते हुए जबरदस्ती मुझसे 8,20,000 रूपये अपने खाते में ट्रासफर करवा लिये और कहा कि चिंता मत करो कल तुम्हारे पास उक्त पैसे की पॉलिसी आ जायेगी। 2. यह कि दो साल बितने के बाद भी आज दिनांक तक मेरे पुत्र ने उक्त पैसे की जैसा मुझे कहा थी कि पॉलिसी करवाई है अभी तक वह पॉलिसी नहीं दी है। हाल ही में मेरी तबीयत बहुत खराब रहती है मैंने अपने आपको डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने आपरेशन का बताया है। जिसके लिये मुझे पैसे की जरूरत है तो मैंने अपने पुत्र को उक्त पॉलिसी को तोड कर अपनी राशि ईलाज हेतु मांगी तो मेरे पुत्र ने मुझे धमकाया कि कोई पैसा नहीं है मैंने वो पैसे अपने पास रख लिये है आपको एक फुटी कोडी नहीं मिलेगी आपको जो करना है वो कर लो और ज्यादा मांग करोगे तो उदयपुर में गुंडो से मरवा दूंगा। 3. यह कि मेरे पुत्र ने मुझे धोके में रखकर मुझसे मेरे पॉलिसी के आये 8,20,000 रूपये हडप कर लिये और अब जान से मारने की धमकी दे रहा है। अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे पुत्र अशोक कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मुझ वृद्ध महिला से हड़पी गई राशि दिलाने का कष्ट करावे और मेरे पुत्र को उसके कृत्य की सजा दिलावे ।
भगवन्तीबाई ने अपने बडे बेटे अशोक के विरूद्व कराया धोखाधडी का प्रकरण दर्ज
- Darshan-News
- March 16, 2023
- 9:32 pm
- No Comments
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023