डूंगला। क्षेत्र में शुक्रवार को महिलाओं ने दशा माता पर्व मनाया व पूजा अर्चना कर परिवार में खुशहाली की कामना की।
इस मौके पर महिलाओं ने पीपल के पेड़ की पूजा अर्चना कर परिवार में खुशहाली की कामना की। इसके साथ ही महिलाओं ने व्रत कर दशा माता की कहानियां सुनी एवं दशा माता की वैर धारण की।