मंगलवाड़ न्यूज रिपोर्टर रमेश शर्मा
इडरा गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इडरा में प्रोफेसर एवं इतिहासकार चंद्रशेखर शर्मा एवं उनकी पत्नी ने अपनी माता व पिता की स्मृति में विद्यालय मे बच्चो की स्मृति में लगभग एक लाख रुपये की लागत से पानी की टंकी का निर्माण करवाया जिसका आज लोकापर्ण किया गया। उन्होंने बताया कि इडरा पूर्व सरपंच चंद्रशेखर शर्मा की प्रेरणा से लगभग तीन वर्ष पूर्व पानी की टंकी बनाने की घोषणा की क्यूंकि बीच मे कोरोना के कारण निर्माण में देरी हो गयी लेकिन आज उसका लोकापर्ण किया गया । आज मुझे बहुत खुशी है कि में इसका निमित बना। इस अवसर इडरा सरपंच सीमा देवी , पूर्वसरपंच चंद्रशेखर शर्मा , विद्यालय की प्रधानाचार्या निर्मला देवी, डॉ शिवे शर्मा ,प्रोफेसर नवनीत प्रिया, पंकज शर्मा कन्हैयालाल खारोल, रमेश शर्मा ,तेज सिंह शक्तावत, मांगीलाल कुल्मी,भंवर लाल, गुलाब दास, कालू लाल, एवं विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।