Download App from

Follow us on

चित्तौड़गढ़ को मिला नया लॉ कॉलेज:जलझूलनी एकादशी पर सांवरा सेठ के दर्शनार्थियों के लिए बस में 50 प्रतिशत किराए में छूट

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में चित्तौड़गढ़ नए लॉ कॉलेज खोलने की घोषणा की है। साथ ही जलझूलनी एकादशी के दिन श्री सांवलिया जी मंदिर में आने वाले बस यात्रियों को अब सिर्फ 50 प्रतिशत ही भाड़ा देना होगा। चित्तौड़गढ़ को संभाग बनाने के कयास पर भी ब्रेक लगा।

सांवरा साथ के पास आने का रास्ता किया आसान

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में राजस्थान के लिए कई नई घोषणा की है। इन घोषणाओं को चुनावी साल से जोड़कर देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लंबे समय से चली आ रही मांग पर फैसला लेते हुए चित्तौड़गढ़ में नए लॉ कॉलेज खोलने की घोषणा की। सांवलियाजी में जलझूलनी एकादशी का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान अलग-अलग राज्यों जैसे एमपी, गुजरात और महाराष्ट्र से लाखों की भीड़ आती है। कई दर्शनार्थी बस में सफर कर श्री सांवलिया जी पहुंचते हैं। मुख्यमंत्री ने जलझूलनी एकादशी के दिन दर्शन करने आते दर्शनार्थियों के लिए बस के भाड़े में छूट दी है। अब उनको बस में 50 प्रतिशत किराया ही खर्च करना होगा।

संभाग बनने का सपना टूटा

बजट सत्र शुरू होने से एक महीना पहले से ही लगातार चित्तौड़गढ़ को संभाग बनाने की मांग उठ रही थी। साथ ही कयास लगाए जा रहे थे कि चित्तौड़गढ़ को किसी भी हाल में संभाग बना दिया जाएगा लेकिन एक बार फिर सारे कयासों पर ब्रेक लगा। चित्तौड़गढ़ की जगह बांसवाड़ा, पाली और सीकर को नए संभाग बना दिए गए। मेवाड़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने ट्राईबल के लिए एक अलग से संभाग बनाया है। बांसवाड़ा में प्रतापगढ़ और डूंगरपुर को भी जोड़ दिया गया है। वहीं शाहपुरा को भीलवाड़ा जिले से अलग करके नया जिला बनाया गया। इसी के साथ एक नया गया शुरू किया जा रहा है कि भीलवाड़ा को उदयपुर संभाग में शामिल किया जा सकता है।

यह मिली सौगात

– चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में देवनारायण आवासीय विद्यालय बनेंगे।

– चित्तौड़गढ़ के शादी गांव में उप स्वास्थ्य केंद्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में क्रमोन्नत किया गया।

– रावतभाटा में नर्सिंग कॉलेज खोला जाएगा।

– चित्तौड़गढ़ जिले में राजकीय मानसिक विमंदित, मूकबधिर, नेत्रहीन श्रेणी के विशेष योग्यजन विद्यालय खोले जाने का प्रस्ताव किया स्वीकार किया।

– निंबाहेड़ा से मंगलवार टू लेन हाईव को फोरलेन हाईवे करने के लिए डेढ़ सौ करोड़ रुपए की स्वीकृति दी, यह रोड 41 किलोमीटर की होगी।

– सोनगरों की खेड़ी से नेगडिया-लक्ष्मीपुरा-सोनगर- जयसिंहपुरा-मेघपुरा तक 12 किलोमीटर की सड़क 4 करोड़ 80 लाख रुपए।

– रूद से बारु, कोदियाखेड़ी, सिंहपुर, छापरी, जितिया, रेवलीया, सुरपुर, जयपुरा होते हुए भादसोड़ा तक कपासन 42.5 किलोमीटर (23 करोड़ रुपए)।

– चित्तौड़गढ़ के करसाना में 220 केवी जीएसएस स्थापित किया जाएगा।

– बड़ीसादड़ी के विनायका में 33 केवी जीएसएस स्थापित किए जाएंगे।

– चित्तौड़गढ़ के हथिनी ओदी और मेनाल वॉटरफॉल में 10 करोड़ की लागत से काम करवाया जाएगा।

– सांवलिया सेठ में पैनोरमा और आधारभूत सुविधाओं का समग्र विकास लिए जाने के लिए 10 करोड़ रुपए की लागत से डीपीआर बनाई जाएगी।

– चित्तौड़गढ़ के दौलतपुरा में अमरा जी भगत का पैनोरमा बनवाया जाएगा।

– चित्तौड़गढ़ के बेगूं में सब्जी फूल मंडी को कामोन्नत किया जाएगा।

– रावतभाटा के श्रीपुरा में पशु चिकित्सा उप केंद्र खोले जाएंगे।

– चित्तौड़गढ़ ग्रामीण में पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय खोले जाएंगे।

– अभयपुरा में पुलिस चौकी खोली जाएगी

– बेगूं में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी का कार्यालय खोला जाएगा।

Darshan-News
Author: Darshan-News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल