डूंगला स्वामी विवेकानंद प्राइमरी मॉडल स्कूल परिसर में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के तत्वाधान में
प्री प्राइमरी के विशेष आवश्यकता वाले बालक बालिकाओं की पहचान एवं चिन्हीं करण हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय आमुख की करण कार्यशाला का आयोजन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि दीपक शर्मा, की उपस्थिति में किया गया। विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण नागदा थे। प्रशिक्षण शिविर मैं दक्ष प्रशिक्षक राजीव अग्रावत, कैलाश चंद धोबी द्वारा विस्तृत जानकारी से अवगत कराया जा रहा है। इस अवसर पर पत्रकार प्रवीण मेहता, ने बताया कि इस कार्यशाला से कार्यकर्ता सीख ले तथा इसका क्रियान्वयन अपने अपने क्षेत्र में जाकर करें तभी यह कार्यशाला सार्थक होगी तथा दिव्यांग बच्चों को इसका पूरा पूरा लाभ मिल सके तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बच्चों तक पहुंच सके।